पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी, देश के 23वें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण करने के कुछ ही घंटों पहले बीमार पड़ गए. राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, उन्हें बेचैनी की शिकायत थी और डॉक्टर ने उनकी जांच की है.
ट्वीट में कहा गया है कि 'राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने बेचैनी की शिकायत की है. डॉक्टर ने उनकी जांच की है और उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है.'
President Dr. Arif Alvi has complained of discomfort. The physician has examined him thoroughly and has advised him rest for a few days.
— The President of Pakistan (@PresOfPakistan) April 11, 2022
राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी सोमवार रात, शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने वाले थे, लेकिन राष्ट्रपति के बीमार हो जाने की वजह से, सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने शहबाज शरीफ को शपथ दिलाई.
शहबाज शरीफ को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्यों ने अगले आम चुनाव तक के लिए नया प्रधानमंत्री चुना है. इमरान खान को शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही असेंबली के स्पीकर असद कैसर इस्तीफा दे दिया.
देर रात को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसके पक्ष में 174 वोट पड़े और इमरान की सरकार गिर गई. इमरान सरकार गिरने के बाद सोवार को नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए संसद की कार्यवाही शुरू हुई.
इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया और प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार किया और शहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री चुने गए.