scorecardresearch
 

PAK: फिदायीन हमले में पंजाब के गृह मंत्री शुजा खानजादा की मौत

पाकिस्तान में रविवार दोपहर हुए फिदायीन आतंकी हमले में पंजाब के गृह मंत्री शुजा खानजादा की मौत हो गई. हमलावर ने उनके दफ्तर पर खुद को बम से उड़ा लिया. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी ने ली है. हमले में गृह मंत्री खानजादा बुरी तरह जख्मी हो गए. इस हमले में 7 लोगों की मौत की सूचना है.

Advertisement
X

पाकिस्तान में रविवार दोपहर हुए फिदायीन आतंकी हमले में पंजाब के गृह मंत्री शुजा खानजादा की मौत हो गई. हमलावर ने उनके दफ्तर पर खुद को बम से उड़ा लिया. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी ने ली है. हमले में आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

हमले के बाद मंत्री खानजादा मलबे में दब गए थे. बुरी तरह जख्मी हुए खानजादा की हालत नाजुक थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब ढाई घंटे जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शि‍यों के मुताबिक खानजादा हमले के बाद लगातार मदद के चिल्ला रहे थेए लेकिन भारी मलबे की वजह से उन्हें बाहर निकालने में देर हो रही थी.

कई लोग दबे हैं मलबे में
मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त खानजादा के दफ्तर में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. उन्हें अक्टूबर 2014 में गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. वह आतंकी संगठनों के खिलाफ प्रमुख अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल थे.

Advertisement
Advertisement