पाकिस्तान ने भारतीय बलों पर संघर्षविराम उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. रविवार को पाकिस्तान ने इसी आरोप में भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और अपना विरोध दर्ज किया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए कहा कि शनिवार को नियंत्रण रेखा स्थित रखचिकरी सेक्टर में बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी के कारण एक आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बयान में आरोप लगया गया है कि भारतीय बल, लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) और घनी आबादी वाले इलाके को लगातार निशाना बनाते रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया गया कि भारतीय बल 'नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर स्थित रिहायशी इलाकों को तोप के गोले, मोर्टार के गोले और स्वचालित हथियारों से लगातार निशाना बना रहे हैं.' पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को 2003 सीजफायर नियमों का सम्मान करने को कहा है. इसके साथ ही इन मामलों की जांच करने और दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने को कहा है.
बता दें, भारत पर सीजफायर का आरोप लगाने वाला पाकिस्तान बार-बार एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन करता रहता है. शनिवार को ही जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की गई. नौगाम सेक्टर में LoC के करीब पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
इससे पहले दो सितंबर को राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. इस दौरान सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गया, जबकि कई घर तबाह हो गए.
सेना ने बताया कि पाकिस्तानी आर्मी ने बुधवार को राजौरी जिले के तारकुंडी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान मोर्टार दागे गए और छोटे हथियारों से फायरिंग की गई. इस सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जेसीओ शहीद हो गया.
वहीं बांदीपोरा के गुरेज में सीजफायर उल्लंघन के कारण बागतूर गुरेज गांव में एक घर पूरी तरह से तबाह हो गया, जबकि तीन घर क्षतिग्रस्त हुए. पाकिस्तानी आर्मी की ओर से दागे गए मोर्टार सरकारी स्कूल के साथ ही मदरसे पर गिरे हैं. इस वजह से स्कूल और मदरसे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.