scorecardresearch
 

भारत के साथ शांति के लिए पाक उठा रहा है अभूतपूर्व कदम: जरदारी

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने के लिए ‘अभूतपूर्व प्रयास’ कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने विश्व समुदाय से फलस्तीन की स्थिति और कश्मीर मुद्दे जैसी चुनौतियों से निपटने का आह्वान किया.

Advertisement
X
आसिफ अली जरदारी
आसिफ अली जरदारी

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने के लिए ‘अभूतपूर्व प्रयास’ कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने विश्व समुदाय से फलस्तीन की स्थिति और कश्मीर मुद्दे जैसी चुनौतियों से निपटने का आह्वान किया.

Advertisement

जरदारी ने यहां पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे विकासशील आठ शिखर बैठक में अपने संबोधन में कहा कि हमारे लोग देश के भीतर और हमारे पड़ोसियों के साथ शांति चाहते हैं. हमारी सरकार भारत के साथ संबंध सामान्य बनाने के लिए अभूतपूर्व प्रयास कर रही है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को विश्व के समक्ष आ रही कठिन चुनौतियों का समाधान तलाशना होगा.

उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग लगातार अवैध कब्जे को झेल रहे हैं. दशकों से वे लोग आत्मनिर्णय के अधिकार का इंतजार कर रहे हैं.

जरदारी ने कहा कि फलस्तीन के लोग लगातार इस्राइली आक्रमण का सामना कर रहे हैं. हम गाजा में हुए हालिया हमलों की निंदा करते हैं जिसमें मासूमों की जानें गयी हैं. उन्होने कहा कि हमें इन मुद्दों का समाधान निकालना होगा. जरदारी ने अफगानिस्तान में युद्ध और ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी तनाव तथा धार्मिक मुद्दों पर भी अपने विचार रखे.

Advertisement
Advertisement