scorecardresearch
 

पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर लाइव दिखाया गया नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर लाइव दिखाया गया. इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अलावा सार्क देशों के प्रमुख उपस्थित थे.

Advertisement
X

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर लाइव दिखाया गया. इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अलावा सार्क देशों के प्रमुख उपस्थित थे.

Advertisement

पाकिस्तान के टीवी चैनलों ने इस कार्यक्रम को दिखाने के अलावा इस पर स्पेशल टॉक शो भी चलाए. विशेषज्ञों ने दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने की दिशा में प्रयास पर बातचीत की. दुनिया न्यूज के एक शो में विशेषज्ञों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने का वक्त आ गया है.

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तलत महमूद ने कहा कि मोदी भारत के उस मध्य वर्ग तथा बिजनेस समुदाय के नेता हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को ऊपर ले जा रहे हैं. मसूद ने कहा कि यह देखना होगा कि मुंबई हमले जैसे कांड न हों अन्यथा दोनों देशों के बीच रिश्ते और बिगड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्थिरता और पाकिस्तान के विकास के लिए शांति महत्वपूर्ण है.

सुरक्षा एक्सपर्ट हसन असकरी रिजवी ने कहा कि दोनों देशों के विकास के लिए शांति जरूरी है. जाने-माने पत्रकार नजीर नाजी ने कहा कि सभी मु्द्दों पर चर्चा होनी चाहिए और उनका निराकरण करना चाहिए. विशेषज्ञों का कहना था कि शरीफ के दौर से पैदा हुए इस अवसर को भारत और पाकिस्तान को छोड़ना नहीं चाहिए.

Advertisement
Advertisement