scorecardresearch
 

CIA प्रमुख का ई-मेल हैक: PAK ने भारत के खिलाफ किया आतंकियों का इस्तेमाल

सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनन के हैक किए गए निजी ई-मेल अकाउंट से विकीलीक्स द्वारा जारी दस्तावेजों के मुताबिक पता चला है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में भारत के बढ़ते प्रभाव से मुकाबले के लिए आतंकियों का इस्तेमाल छद्म रूप से किया.

Advertisement
X
सीआईए की गोपनीय फाइल का भंडाफोड़ करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स
सीआईए की गोपनीय फाइल का भंडाफोड़ करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स

सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनन के हैक किए गए निजी ई-मेल अकाउंट से विकीलीक्स द्वारा जारी दस्तावेजों के मुताबिक पता चला है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में भारत के बढ़ते प्रभाव से मुकाबले के लिए आतंकियों का इस्तेमाल छद्म रूप से किया. सीआईए की गोपनीय फाइल का भंडाफोड़ करने वाली वेबसाइट की ओर से जारी दस्तावेज में अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर रिपोर्ट है और ईरान के प्रति अमेरिकी नीति का भी इसमें उल्लेख है.

Advertisement

नवंबर 2008 में बराक ओबामा के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के तीन दिन बाद ब्रेनन ने रणनीतिक दस्तावेज में लिखा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में भारत का मुकाबला करने के लिए तालिबान का इस्तेमाल करता है.

ब्रेनन ने 2008 में सात नवंबर को लिखा, 'पाकिस्तान अफगानिस्तान में भारत के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करना चाहता है और अफगानिस्तान के प्रति अमेरिका की दीर्घावधि प्रतिबद्धताओं को लेकर चिंतित पाकिस्तान की अमेरिका के वहां से हटने की स्थिति में भारतीय और ईरानी हितों को साधने के लिए तालिबान के साथ कामकाजी संबंध बनाने की दिलचस्पी बढ़ाएगी.' ब्रेनन उस समय ओबामा के शीर्ष विदेश नीति और आतंक से मुकाबले संबंधी मामलों के सलाहकार थे. उस समय सीआईए निदेशक पद के लिए उनका नाम चल रहा था. हालांकि यह पद लियोन पेनेटा ने संभाला.

Advertisement

ओबामा ने शुरूआत में ब्रेनन को अपना शीर्ष आतंक रोधी सलाहकार नियुक्त किया और जनवरी 2013 में सीआईए निदेशक के तौर पर उन्हें नामित किया.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement