पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास सुरक्षा बलों द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम 15 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं. यह जानकारी इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार को दी. हवाई हमला खैबर जिले के राजगाल इलाके में हुआ.
आईएसपीआर ने कहा है कि मारे गए आतंकवादियों में कम से कम दो आत्मघाती हमलावर शामिल थे.
यह हवाई हमला राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) और जर्ब-ए-अज्ब सैन्य अभियान के तहत चलाए जा रहे आतंकवाद रोधी अभियान का हिस्सा था.
-इनपुट IANS