scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान: वाघा पर हमले के बाद 21 लोग गिरफ्तार

पाकिस्तान में वाघा बॉर्डर पर रविवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद एक आत्मघाती हमलावर सहित कम से कम 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मुहर्रम की पूर्व संध्‍या पर पूरे देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
रविवार को वाघा बॉर्डर पर धमाके के बाद की एक तस्‍वीर
रविवार को वाघा बॉर्डर पर धमाके के बाद की एक तस्‍वीर

पाकिस्तान में वाघा बॉर्डर पर रविवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद एक आत्मघाती हमलावर सहित कम से कम 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मुहर्रम की पूर्व संध्‍या पर पूरे देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने पूरे देश में रेड अलर्ट जारी किया है. इसके तहत सुरक्षा संबंधी कदमों को बढ़ाकर अधिकतम स्तर पर ले जाया गया है. पंजाब रेंजर्स के एक अधिकारी ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान के दौरान विस्फोटक और एक आत्मघाती जैकेट बरामद की गई. अधिकारी ने कहा, 'आत्मघाती जैकेट विस्फोटकों से भरी हुई थी. बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्‍क्रि‍य किया. वाघा सीमा से जुड़े इलाकों से 20 संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया गया है.

तीन संगठनों ने ली जिम्‍मेदारी
लाहौर पुलिस ने रविवार को मामले में 17 साल के अब्दुल रहमान का स्केच जारी किया था, जो लाहौर स्थित धार्मिक शिक्षण संस्थान से एक महीने से लापता है. एक पुलिस अधि‍कारी ने कहा, 'पुलिस ने खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर मुल्तान जिले में एक घर पर छापेमारी की और अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया.' इस हमले की जिम्मेदारी कम से कम तीन आतंकवादी संगठनों ने ली है. सबसे पहले इसकी जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से अलग होकर बने जनदुल्ला समूह ने ली.

Advertisement

इसके तुरंत बाद जमातुल अहरार ने कहा कि इसके आत्मघाती बम हमलावर हाफिज हनीफुल्ला ने इस हमले को अंजाम दिया. इसके बाद महार महसूद नाम के एक संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली.

बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन
वाघा सीमा पर रविवार को हुए आत्मघाती हमले के मद्देनजर बीटिंग रिट्रीट समारोह को रद्द करने के कुछ घंटों के बाद पाकिस्तान ने सोमवार को भारत-पाक सीमा पर आम लोगों को झंडा उतारने के समारोह को देखने की इजाजत दे दी.

पंजाब रेंजर्स के प्रवक्ता मेजर शाहिद अब्बास ने कहा, 'हमने आज दोपहर की बैठक में आम लोगों को झंडा उतारने के समारोह में आने और देखने की इजाजत देने का फैसला किया.'

Advertisement
Advertisement