scorecardresearch
 

तीन दिन में 24 आतंकियों को जहन्नुम भेजा, Terrorists के खिलाफ एक्शन में पाकिस्तान

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं. इससे पहले आतंकियों का आतंक जारी है. बलूचिस्तान में अब तक कई धमाके हो चुके हैं. शुक्रवार को ही राजधानी क्वेटा में दस बम धमाके हुए. पुलिस और पॉलिटिकल पार्टियों के कार्यालयों को निशाना बनाया गया है. पाकिस्तान सेना आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में जुटी है और तीन दिनों में 24 आतंकियों को 'जहन्नुम' भेजा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान सेना (रॉयटर्स)
पाकिस्तान सेना (रॉयटर्स)

पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले बलूचिस्तान आतंकियों के निशाने पर है. शुक्रवार को ही राजधानी क्वेटा में एक के बाद के दस बम धमाके हुए. खासतौर पर पुलिस प्रशासन और राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर हमला किया गया है. 29 जनवरी को भी प्रांत के माच और कोलपुर में आतंकियों ने बड़ा हमला किया था. आर्मी लगातार इसके हमलावरों को खोज रही थी. अब बताया है कि तीन दिनों से लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है और इस दौरान 24 आतंकियों को "जहन्नुम" भेज दिया गया है.

Advertisement

बलूचिस्तान प्रांत के माच और कोलपुर में सोमवार की रात आतंकियों ने तीन हमलों को अंजाम दिया था. इस हमले में रॉकेट्स और अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. राजधानी क्वेटा से महज 70 किलोमीटर की दूरी से आतंकियों ने अटैक किया था. आतंकियों ने कोलपुर में होटल और छह दुकानों को भी निशाना बनाया था और उनमें आग लगा दी थी. मजीद ब्रिगेड नाम के संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जो कि बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी से जुड़ा है, जो आए दिन प्रांत में आतंक मचाता है.

ये भी पढ़ें: 'हम करेंगे मदद...', भारत से तनाव के बीच मालदीव की मदद को आगे आया पाकिस्तान

24 आतंकियों को भेजा गया जहन्नुम

पाकिस्तान के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, 29-30 जनवरी की दरमियानी रात आतंकियों ने बलूचिस्तान में माच और कोलपुर में हमला किया था. पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग ने बताया कि जवाबी कार्रवाई और सेनिटाइजेशन या क्लियरिंस ऑपरेशन के दौरान पिछले तीन दिनों में 24 आतंकियों को जहन्नुम में भेज दिया गया है. शहजाद बलोच, आताउल्ला, सलाहुद्दीन, अब्दुल वदूद और जीशान जैसे मुख्य आतंकी भी मारे गए हैं. ढेर किए गए बाकी आतंकियों की पहचान की जा रही है.

Advertisement

आतंकियों के निशाने पर पुलिस प्रशासन

आतंकियों के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन में पाकिस्तान सेना के चार जवान भी मारे गए हैं और दो आम नागरिकों की मौत भी हुई है. पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों के निशाने पर खासतौर पर खैबर पख्तूनवा और बलूचिस्तान प्रांत रहे हैं. इस्लामिक स्टेट के स्थानीय विंग, पाकिस्तान तालिबान और बलूच लिब्रेशन आर्मी जैसे आतंकी संगठन हमलों को अंजाम देते हैं. आतंकी खासतौर पर पुलिस प्रशासन को निशाना बनाते हैं, जो आतंकियों के खिलाफ कथित रूप से हाल के महीनों में ऑपरेशन चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: '8 फरवरी को ही होंगे आम चुनाव', पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री का ऐलान

बलूचिस्तान-खैबर पख्तूनवा में अत्यधिक हमले और मौतें

पाकिस्तानी मीडिया द डाउन में, वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि 2023 में 789 आतंकी हमले और काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन में 1524 लोगों की मौत हुई है और 1463 लोग घायल हुए हैं - जो कि छह साल में सबसे ज्यादा है. खैबर पख्तूनवा और बलूचिस्तान वो प्रांत हैं जहां आतंकी हमलों में कुल मौतों का 90 फीसदी और कुल हमलों का 84 फीसदी हमला हुआ है. यह दो प्रांत आतंकियों का बड़ा ठिकाना माना जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement