scorecardresearch
 

पाकिस्तान: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को ISI ने किया अंडरग्राउंड

भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले आजतक टुडे के आतंकी लखवी पर किए खुलासे से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी में हड़कंप मच गया है. आज तक ने आतंकी लखवी के वीडियो के जरिए पाकिस्तान की पोल खोल दी थी.

Advertisement
X
आतंकी जकी उर रहमान
आतंकी जकी उर रहमान

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने अंडरग्राउंड कर दिया है. पिछले महीने आज तक ने जकी उर रहमान लखवी के पाकिस्तान में मौज मस्ती करते हुए एक वीडियो का खुलासा किया था, जिसका असर देखने को मिला है और अब एक्शन लिया गया है. वीडियो में लखवी कसरत करता हुआ नजर आ रहा था. 

Advertisement

वीडियो में दिख रहे कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर दिया है. लखवी को अमेरिका ने भी ग्लोबल आतंकी घोषित किया हुआ है. इसके साथ ही, वह भारत से भी वॉन्टेड आंतकी है. 

पाकिस्तान की खुली पोल

भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले आजतक टुडे के आतंकी लखवी पर किए खुलासे से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी में हड़कंप मच गया है. आज तक ने आतंकी लखवी के वीडियो के जरिए पाकिस्तान की पोल खोल दी थी. 

आजतक ने वीडियो में दिख रहे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के डीप स्टेट के चहरों को भी बेनकाब किया था. जकी उर रहमान लखवी लश्कर-ए-तोयबा का ऑपरेशनल चीफ है. जानकारी के मुताबिक, कहने को लखवी पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहा है लेकिन वीडियो आने के बाद पाकिस्तान की पोल खुलती नजर आई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे कोहली...', शोएब अख्तर का बेतुका बयान, VIDEO

26/11 का मास्टरमाइंड है जकी उर रहमान

 जिन हाथों से ये शख्स डंबल उठा रहा है, पानी पी रहा है. वो हाथ बेकसूर लोगों के खून से रंगे हुए हैं. अगर हम कहें कि ये जकीउर-रहमान लखवी है. तो क्या आप यकीन करेंगे. वही जकीउर-रहमान लखवी जो मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और हैंडलर है. जिसे पाकिस्तान की जेल में होना चाहिए लेकिन पाकिस्तान में अगर आतंकवादी मौज नहीं करेंगे तो दुनिया में कहां करेंगे. इसलिए ये तस्वीर इस बात का जवाब है कि क्यों भारत पाकिस्तान में जाकर नहीं खेलती क्योंकि जिस लाहौर में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच होंगे वहीं पर ये खूंखार आतंकवादी VVIP की तरह अपनी सेहत बना रहा है.

तो जिस लखवी को पाकिस्तान की कोर्ट ने दुनिया को दिखाने के लिए जेल भेजा वो लाहौर और रावलपिंडी में खुली में सांस ले रहा है. जबकि उसे संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से आतंकवादी घोषित किया गया है सबसे बड़ी बात ये है कि ये वो शहर हैं जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम को मैच खेलना है. ऐसे में सवाल ये है कि पाकिस्तान किस मुंह से भारत को बुला रहा है.जिस आतंकवादी को आतंकी घोषित है. आतंकियों से बातचीत कर रहा था, तो क्या अगर भारत से टीम पाकिस्तान जाती है तो क्या वो सुरक्षित महसूस करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement