scorecardresearch
 

Pakistan: शहबाज मंत्रिमंडल में शामिल हुए 34 मंत्री, बिलावल भुट्टो 'दरकिनार'

Pakistan Latest News: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने मंगलवार को शपथ ले ली. कैबिनेट में 3 मिनिस्टर ऑफ स्टेट समेत 34 मंत्री हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री के तीन सलाहकारों ने शपथ ली है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (File Pic)
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिलावल भुट्टो को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है
  • नई कैबिनेट में बिलावल की पार्टी पीपीपी के 9 मंत्री शामिल

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के 34 सदस्यों ने कई दिन के इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को पद की शपथ ली. अपने मंत्रिमंडल में शहबाज  शरीफ ने अनुभवी नेताओं और युवाओं का खास तेल मेल बैठाया है.

Advertisement

शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 13 मंत्रालय मिले हैं और नौ मंत्रालय पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को दिए गए हैं. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) को चार मंत्रालय सौंपे गए और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को दो मंत्रालय मिले हैं. वहीं, नए मंत्रिमंडल में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी को दरकिनार कर दिया गया है. उन्हें किसी भी मंत्रालय की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

जबकि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल (जेयूआई-एफ) से चार और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) से दो मंत्री बनाये गये हैं. अन्य घटक दलों, जैसे- ब्लूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू और जम्हूरी वतन पार्टी को एक-एक मंत्री पद हासिल हुआ है.

मंत्रिमंडल में बीएपी के इसरार तारिन, जेडब्ल्यूपी के शाहजैन बुगती और पीएमएल-क्यू के तारिक बशीर चीमा भी शामिल हैं. पीएमएल-एन के आमिर मुक़म, पीपीपी के क़मर जमां कैरा और जहांगीर तारीन समूह के औन चौधरी को प्रधानमंत्री का सलाहकार बनाया गया है. आयशा घोष पाशा, अब्दुल रहमान कांजो और हिना रब्बानी खार नए मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री हैं.

किसे कौन से मंत्रालय की कमान?

Advertisement

मंत्रालय का नाम             मंत्री का नाम

सूचना मंत्री                      मरियम औरंगजेब
योजना और विकास मंत्री    अहसान इकबाल
गृह मंत्री                           राणा सनाउल्लाह
वित्त और राजस्व मंत्री         मिफ्ताह इस्माइल
कानून और न्याय मंत्री        आजम नज़ीर तरारी
नारकोटिक्स नियंत्रण मंत्री    नवाबज़ादा शाज़ैन बुगती
धार्मिक मामलों के मंत्री       मुफ्ती अब्दुल शकूर
राज्यों और सीमांत क्षेत्र       मुहम्मद तलहा महमूद
संचार मंत्री                       असद महमूद
खाद्य और सुरक्षा मंत्री         तारिक बशीर चीमा
आईटी और दूरसंचार मंत्री   सैयद अमीन-उल-हक
उद्योग मंत्री                        सैयद मुर्तजा महमूदी
रक्षा उत्पादन मंत्री              मुहम्मद इसरार तरीन
रेल मंत्री                           ख्वाजा साद रफीक
संसदीय कार्य मंत्री             मुर्तजा जावेद अब्बासी

ये भी पढे़ं:

Advertisement
Advertisement