पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र के दो कबायली जिलों में हवाई हमलों में बुधवार को कम से कम 47 उग्रवादी मारे गए. पाकिस्तान द्वारा 15 जून से उग्रवादियों के खिलाफ जर्ब-ए-अज्ब अभियान चलाया जा रहा है. मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने बताया कि पहला हमला खैबर कबायली क्षेत्र में 12 ठिकानों पर किया गया जिसमें 20 आतंकी मारे गए.
बाजवा से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरा हमला अभियान के केंद्र उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के ठिकानों पर किया गया. बुधवार दोपहर मीर अली और आसपास के इलाकों में हवाई हमलों में 27 आतंकी मारे गए. इस कवायद में उग्रवादियों के 11 ठिकाने नष्ट किए गए और हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा भी नष्ट किया गया.
इसके अलावा उत्तरी वजीरिस्तान के स्पिनवार्म इलाके में एक अस्पताल के बाहर जांच चौकी के समीप विस्फोटक से लदे वाहन में विस्फोट हो गया. इस हादसे में दो सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई.