scorecardresearch
 

पाकिस्तान में 65 कैदियों की दया याचिका खारिज

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पिछले साल 16 दिसंबर को पेशावर के सैन्य स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद देश में मृत्युदंड पर लगा प्रतिबंध हटाने के बाद से अब तक 65 सजायाफ्ता कैदियों की दया याचिका खारिज कर दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पिछले साल 16 दिसंबर को पेशावर के सैन्य स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद देश में मृत्युदंड पर लगा प्रतिबंध हटाने के बाद से अब तक 65 सजायाफ्ता कैदियों की दया याचिका खारिज कर दी. इस बीच, कई सजायाफ्ता कैदियों को फांसी दी जा चुकी है.

Advertisement

समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले छह महीने के भीतर करीब 150 अपराधियों को फांसी दी जा चुकी है.

रमजान में टाल दी गई फांसी
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन कैदियों की दया याचिका ठुकराई गई है, उनमें लाहौर की कनीजान बीबी नाम की एक महिला भी शामिल है, जिसे हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया है. इन कैदियों की दया याचिका सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दी है और इन्हें रमजान के बाद फांसी दी जाएगी.

पाकिस्तान सरकार ने 13 जून को रमजान के कारण कैदियों को फांसी दिए जाने पर तत्काल रोक लगा रखी है. मृत्युदंड के सजायाफ्ता कैदियों को ईद-उल-फितर के बाद फांसी दी जाएगी.

पेशावर स्कूल पर हमले के बाद से हटी फांसी पर रोक
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के एक सैन्य स्कूल में तालिबान आतंकवादियों के हमले के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकवाद संबंधी अपराधों में मृत्युदंड पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था. इस हमले में 140 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे.

Advertisement

बाद में सरकार ने 10 मार्च को सभी अपराधों के लिए मृत्युदंड पर से प्रतिबंध हटा दिया था.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement