तालिबान शासन की याद दिलाते हुए पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में धर्मगुरुओं ने महिलाओं के लिए एक फरमान जारी कर दिया है. इसके तहत महिलाओं को पुरुष सगे-संबंधियों के बगैर घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही, चेतावनी दी गई है कि इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, धर्मगुरु संगठन गुरगुरी इसलाही तंजीम ने फरमान लागू करते हुए मंगलवार को उलेमा और सरदारों की एक बैठक कर ऐलान किया. खबर पख्तूनख्वा के कारक जिले में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी का शासन है. यह क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी है. यहां स्थानीय परंपराओं के अनुसार महिला सिर्फ बुरका पहनकर और एक पुरुष रिश्तेदार के साथ ही बाहर जा सकती है.
धर्मगुरुओं ने युवाओं में नशे की लत बढ़ने पर भी चिंता जताई और कहा कि इलाके में नशीली वस्तुओं की बिक्री पर पूरी पाबंदी होनी चाहिए. उन्होंने नशीली वस्तुओं के तस्करों से यह धंधा छोड़ने या अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है.