scorecardresearch
 

अमेरिका में कश्मीर पर चर्चा, बौखलाए पाकिस्तानियों ने वाशिंगटन डीसी में किया हंगामा

वाशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में कश्मीर में बदलाव पर चर्चा हो रही थी. इसके लिए घाटी के युवा नेताओं को बुलाया गया था. इस बीच कुछ पाकिस्तानी समर्थक वहां घुस आए, जिन्होंने कार्यक्रम को बाधित किया. उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया.

Advertisement
X
कश्मीर पर चर्चा से बौखलाया पाकिस्तान
कश्मीर पर चर्चा से बौखलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अपनी हरकत से एक बार फिर दुनिया के सामने खुद को शर्मसार किया है. दरअसल अमेरिका में वाशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में कश्मीर को लेकर चर्चा हो रही थी. तभी कुछ पाकिस्तानी वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान आगबबूला है. उसे कश्मीर में हो रहा विकास हजम नहीं हो रहा है. यहां तक कि उसे कश्मीर में बदलाव पर चर्चा भी गंवारा नहीं है. 

Advertisement

वाशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में कश्मीर में बदलाव पर चर्चा हो रही थी. इसका विषय 'कश्मीर- फ्रॉम टर्मोइल टू ट्रांसफॉर्मेशन' था. इस पर चर्चा के लिए इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीस स्टडीज ने कश्मीर घाटी के युवा नेताओं मीर जुनैद और तौसीफ रैना को बुलाया था.   

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम से कश्मीरी की जमीनी हकीकत से वाकिफ होना था. जब ये कार्यक्रम शुरू हुआ तो कुछ पाकिस्तानी इस कार्यक्रम में घुस गए और उन्होंने मंच को बाधित किया. प्रदर्शनकारी चिल्ला रहे थे- "तुम्हें शर्म आनी चाहिए." हालांकि, आयोजकों ने फिर हंगामा कर रहे पाकिस्तानियों को बाहर निकाल दिया. जब आयोजकों ने उन्हें कमरे से बाहर जाने के लिए कहा तो सुरक्षाकर्मियों के साथ उन्होंने धक्का-मुक्की भी की. उन्हें वीडियो में गालियों के साथ जवाब देते हुए भी देखा गया.  

Advertisement

 

प्रेस क्लब में जम्मू-कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद और बारामुला नगर परिषद के अध्यक्ष तौसीफ रैना ने संबोधित किया था. कार्यक्रम में बाधा डालने वाले पाकिस्तान समर्थकों को लेकर जुनैद ने कहा कि आज लोगों ने आपका असली चेहरा देखा है. हमने कश्मीर में जो देखा, हमने आज वाशिंगटन में देखा और दुनिया को यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि ये लोग कितने क्रूर और अभद्र हैं.

मीर जुनैद जब कश्मीरी हुर्रियत नेताओं के जेल में होने के कारणों पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे तभी उन्हें रोकने की कोशिश की गई. जुनैद ने कहा कि वो अपनी गलतियों की वजह से जेल में हैं. उन्होंने अपने स्वार्थों और लाभों के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया. उन्होंने शिक्षा के हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को खराब कर दिया. वे हमारी अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने वाले थे. वे आतंकवाद का महिमामंडन कर रहे थे. वो नफरत भरे भाषण के लिए जेल में हैं.  

वहीं प्रदर्शनकारियों के व्यवधान का जिक्र करते हुए रैना ने कहा कि इतने सालों में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित अलगाववादी जम्मू-कश्मीर में यही करते रहे हैं, जो इन लोगों ने किया. जो लोगों के लिए बोल रहा था, उसे बंदूक से चुप करा दिया गया. रैना ने कहा कि मैं पाकिस्तान जाना चाहता हूं और आतंकवाद को फंडिंग रोकने के लिए नीति निर्माताओं से मिलना चाहता हूं 
 

Advertisement

भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है पाकिस्तान 

बता दें कि पाकिस्तान कश्मीर को मुद्दा बनाकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहता है. कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां लगातार विकास और निवेश हो रहा है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है. वहीं पीओके के साथ-साथ पूरा पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है, लेकिन फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी कश्मीर को लेकर हमेशा अपना आपा खो देते हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी भी की थी, जिसके बाद भारत सरकार की ओर से इस बयान पर कड़ी आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement