scorecardresearch
 

पाकिस्तान के ही पूर्व राजदूत इमरान खान पर क्यों भड़के? कहा- पैसे की उगाही के लिए आते थे अमेरिका

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक्कानी पर पाक सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने धन उगाही को लेकर आरोप लगाए हैं. जवाब में हक्कानी ने इमरान खान पर पलटवार किया है. उन्होंने इमरान खान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'अमेरिका में राजदूत रहने के दौरान मेरा पूरा फोकस अमेरिका-पाकिस्तान रिश्तों पर था और उस दौरान पाकिस्तानी समुदाय से धन उगाहने के लिए अमेरिका का दौरा करने वाले एकमात्र पाकिस्तानी राजनेता वर्तमान सूचना मंत्री के वर्तमान बॉस (इमरान खान) हैं.'

Advertisement
X
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी पर लगाए गंभीर आरोप
  • कार्यकाल के दौरान धन उगाही का लगा आरोप
  • हक्कानी ने इमरान खान पर किया पलटवार

पाकिस्तान ने अपने ही पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी पर विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के लिए फंड जमा करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया है कि हुसैन ने अमेरिका में राजदूत रहते हुए विदेशी पाकिस्तानियों से पीपीपी के लिए धन जुटाया था. हालंकि, हक्कानी ने इन सभी आरोपों से इनकार करते हुए पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान पर धन उगाही संबंधी आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

हुसैन हक्कानी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने देश के राजदूत के रूप में कार्य किया था ना कि किसी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में.

फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि पीपीपी ने अमेरिका में पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत हुसैन हक्कानी के अधीन अमेरिका में एक कंपनी की स्थापना की थी, जिसने बिना सूत्रों की जानकारी दिए पार्टी के लिए लाखों डॉलर एकत्र किया था.

पूर्व राजदूत ने इन आरोपों को लेकर इमरान खान की पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'दावा नया है जिसे दस साल की देरी से किया जा रहा है. मैं समझता हूं कि सत्तारूढ़ पीटीआई विदेशों में धन उगाहने को लेकर गंभीर आरोपों का सामना कर रही है और फवाद चौधरी को इससे निपटने की जरूरत है, लेकिन इस तरह के झूठे बयान देना उचित नहीं है.

Advertisement

हुसैन हक्कानी ने कहा कि उपलब्ध रिकॉर्ड ये साबित कर देंगे कि अमेरिका में अपने कार्यकाल (2008 से लेकर 2011) के दौरान उन्होंने पार्टी के किसी कार्यक्रम या पाकिस्तानी कम्युनिटी फंडरेजर्स में हिस्सा नहीं लिया.

उन्होंने इमरान खान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'अमेरिका में राजदूत रहने के दौरान मेरा पूरा फोकस अमेरिका-पाकिस्तान रिश्तों पर था और उस दौरान पाकिस्तानी समुदाय से धन उगाहने के लिए अमेरिका का दौरा करने वाले एकमात्र पाकिस्तानी राजनेता वर्तमान सूचना मंत्री के वर्तमान बॉस (इमरान खान) हैं.'

हक्कानी पर दर्ज हुआ था पाक सरकार और मिलिट्री के खिलाफ 'हेट स्पीच' का मामला

इससे पहले भी हक्कानी पर अपने ही देश में कई तरह के आरोप लगते रहे हैं. साल 2018 में कथित 'हेट स्पीच' देने और अपने किताबों व बयानों से पाक सरकार और सेना की छवि को खराब करने के आरोप में खैबर पख्तूनख्वा में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उन पर ये मामला भारत से सीख लेने के उनके बयान के कुछ समय बाद दर्ज किया गया था.

उन्होंने कहा था कि मोदी ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की बहुत कोशिश की लेकिन पठानकोट हमले के बाद उनकी सभी कोशिश बेनतीजा हो गई.

दर्ज एफआईआर में हक्कानी पर ये आरोप लगाए गए थे कि अमेरिका में पाकिस्तान का राजदूत रहते हुए उन्होंने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और भारत के RAW एजेंट्स को वीजा जारी किया था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement