scorecardresearch
 

पाकिस्तान का दावा, भारत ने किया सीजफायर का उल्लंघन, दो महिलाओं की मौत

भारत-पाकिस्तान LoC पर लगातार हालात गंभीर होते जा रहे हैं, इसी बीच पड़ोसी देश के अधिकारियों ने रविवार को दावा किया कि LoC पर भारतीय सेना क बिना किसी उकसावे के की गई फायरिंग में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

भारत-पाकिस्तान LoC पर लगातार हालात गंभीर होते जा रहे हैं, इसी बीच पड़ोसी देश के अधिकारियों ने रविवार को दावा किया कि LoC पर भारतीय सेना क बिना किसी उकसावे के की गई फायरिंग में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement

रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, 'नियंत्रण रेखा पर नाक्याल सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारतीय सेना द्वारा की गई फायरिंग में दो महिला की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.' उपायुक्त कोटली मसूदुर रहमान ने सरकारी रेडियो को बताया कि भारतीय सेना ने शनिवार देर रात लोगों पर ‘बिना किसी उकसावे के गोलाबारी’ की.

आम लोगों को निशाना बना रही है भारतीय सेना
उन्होंने भारतीय सेना पर आरोप लगाया है कि उसने सीधे आम लोगों को निशाना बनाया है. LoC पर कथित सीजफायर के उल्लंघन के बाद यह पहली घटना है. रहमान ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा किए गए सीजफायर के उल्लंघन के बाद से अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है और 19 लोग घायल हुए हैं.

LoC पर पिछले कुछ हफ्ते में तनाव काफी बढ़ा है, खासकर से छह अगस्त को पांच भारतीय जवानों की हत्या के बाद. LoC पर सीजफायर के उल्लंघन के लिए दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि उनकी कार्रवाई सिर्फ प्रतिक्रिया थी.

Advertisement
Advertisement