पाकिस्तान के बच्चे और ‘सोशल मीडिया सेंसेशन’ अहमद शाह की क्यूट हरकतों को पसंद करने वालों की भारत समेत दुनिया के और देशों में भी कमी नहीं. अहमद शाह के वीडियो के मीम बनाने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई सेलेब्रिटीज शामिल हैं.
पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोग इस बच्चे की बातों और अंदाज को पसंद करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उसे नापसंद करने की वजह से ट्रोल करते हैं.
ऐसा ही कुछ अभी हुआ जब पाकिस्तान के ‘उड़ान’ फेम एक्टर एजाज असलम ने अहमद शाह के साथ अपना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया.
एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम ‘जीतो पाकिस्तान लीग’(JPL) में एजाज असलम के साथ शो के होस्ट वसीम बादामी और बच्चा अहमद शाह भी शिरकत कर रहे थे.
इसमें तीनों स्क्रीन पर खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बात कर रहे हैं. इसमें अहमद शाह के साथ बादामी मजाक करते नजर आते हैं, साथ ही कहते हैं कि मुझे मैच के लिए नहीं बुलाया न, मैं नहीं खेलूंगा. इस पर अहमद शाह से एक्टर ऐजाज असलम कहते हैं कि वो बादामी को आउट कर देंगे. फिर अहमद शाह की आवाज आती हैं, हां जीरो पर.
देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. जहां लोग इसे काफी पसंद कर रहे थे, वहीं एक ट्रोल ने लिखा- “सब अच्छे लग रहे थे. फिर इस छोटे बच्चे पर नजर पड़ी. अब डिसलाइक का बटन ढूंढ रहा हूं.”
इस पर ट्रोलर को एक्टर ऐजाज असलम ने जवाब दिया- “इस पांच साल के बच्चे के लिए इतनी नफरत क्यों? क्या उसने आपको कुछ नुकसान पहुंचाया. जरा औरों के बारे में अच्छा सोचो तो आपकी जिंदगी खूबसूरत हो जाएगी. अल्लाह आपको खुश रखे.”
अहमद शाह की उम्र तीन साल की थी तब स्कूल में किसी ने अचानक उसका मोबाइल से वीडियो बना लिया था. इसमें टीचर ने उसका बैग ले लिया था. तो अहमद शाह उंगली का इशारा करते हुए कह रहा था- वापस वापस करो, मेरा बस्ता.
इसके बाद शाह का एक और वीडियो बहुत वायरल हुआ जिसमें वो ‘पीछे तो देखो’ कह रहा था.
इसके एक मीम में विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह भी नजर आते हैं. कोहली खुद को इस बच्चे का फैन बताते हैं.
Oyee! pichay to dekho 😂
— Naͥveͣeͫd KhaN (@poetnaveedtalib) May 26, 2019
Virat kohli is a fan of Cute pathan bacha Ahmed shah @iqrarulhassan @WaseemBadami pic.twitter.com/1zzlRrbuBo
पिछले साल भारत में कोरोना महामारी की दस्तक के बाद लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के घर लौटने में मदद की तो सितंबर 2020 में अहमद शाह ने सोनू सूद के लिए एक वीडियो संदेश में कहा था-
“हाय सोनू सूद सर कैसे हैं, मैं ठीक हूं, मैं अहमद शाह हूं, मेरी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार... आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आई लव यू... खुश रहें… बाय”
अहमद शाह के यू ट्यूब चैनल के 14.30 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी अहमद शाह के अकाउंट के 30,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
अहमद शाह को जहां पाकिस्तान के घर-घर में जाना जाता है, वहीं उसे ट्रोल करने वाले कहते हैं कि उसमें कोई टेलेंट नहीं हैं और वो ‘फेक’ और एक ‘सेलआउट’ है. ऐसा कहने वाले ये भूल जाते हैं कि अहमद शाह एक बच्चा है. अहमद शाह को पसंद करने वाले कहते हैं कि ट्रोल करने वाले ये भूल जाते हैं कि वो एक बच्चे के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं. ऐसी बातें करने वाले अपनी नकारात्मक सोच का ही परिचय देते हैं.