scorecardresearch
 

पाक में हवाई हमलों में 15 आतंकी ढेर

कराची हवाई अड्डे पर तालिबानी हमले के एक दिन बाद आज पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने उत्तर पश्चिमी आदिवासी क्षेत्र में हवाई हमले किए. इन हवाई हमलों में 15 आतंकी ढेर हुए.

Advertisement
X

कराची हवाई अड्डे पर तालिबानी हमले के एक दिन बाद आज पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने उत्तर पश्चिमी आदिवासी क्षेत्र में हवाई हमले किए. इन हवाई हमलों में 15 आतंकी ढेर हुए.

Advertisement

आज सुबह हुए इन हवाई हमलों में तिराह घाटी में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया गया. एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान-अफगान सीमा के पास आतंकियों के नौ ठिकानों को नष्ट किया गया. अधिकारी ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार 15 आतंकी मारे गए हैं.

सैन्य सूत्रों ने कहा कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है. इस बारे में ज्यादा जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है. कराची अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर कल हुए घातक हमले के एक दिन बाद ही ये हवाई हमले हुए हैं. हवाई अड्डे पर कल हुए हमले में 12 सुरक्षा कर्मी, 8 नागरिक और 10 आतंकी मारे गए थे.

प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हवाईअडडे पर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement
Advertisement