पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने शनिवार को अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों पर बम बरसाए. इसमें कम से कम 31 आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि ये हमले खैबर कबायली जिले की तिराह घाटी के कोकी खेल इलाके में चल रहे सैन्य अभियान का हिस्सा हैं. इस हमले में आतंकवादियों के ठिकानों को भी नष्ट किया गया.
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, ‘चार आतंकवादी ठिकानों और एक आत्मघाती हमलावर ट्रेनिंग सेंटर को नष्ट किया गया. खैबर के तिराह में शनिवार को किए गए हवाई हमले में कुछ आत्मघाती हमलावरों समेत 31 आतंकवादी मारे गए.’
- इनपुट भाषा से