scorecardresearch
 

पाकिस्तानी अदालत में हाफिज सईद के रिश्तेदार समेत 4 पर टेरर फंडिंग के आरोप तय

एंटी टेररिज्म कोर्ट (ATC-3) में चारों संदिग्धों को कोट लखपत जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया. अधिकारी ने कहा कि न्यायाधीश एजाज अहमद बुट्टर ने अभियोजन पक्ष को गुरुवार को होने वाली अगली सुनवाई पर गवाहों को पेश करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
आतंकी हाफिज सईद (PTI फाइल फोटो)
आतंकी हाफिज सईद (PTI फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाहौर की कोर्ट ने 4 अलग मामलों में तय किए आरोप
  • चारों को कोट लखपत जेल से कड़ी में लाया गया
  • गुरुवार की सुनवाई में गवाहों को पेश करने का आदेश

पाकिस्तान के लाहौर स्थित एंटी टेररिज्म कोर्ट ने बुधवार को प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (JuD) के चार शीर्ष नेताओं पर टेरर फंडिंग के मामलों में आरोप तय कर दिए हैं. इन 4 नेताओं में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई भी शामिल है.

Advertisement

अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हाफिज अब्दुल रहमान मक्की (हाफिज सईद का बहनोई), याहिया मुजाहिद (जमात-उद-दावा का प्रवक्ता), जफर इकबाल और मुहम्मद अशरफ पर 4 मामलों में टेरर फंडिंग के आरोप तय किए गए हैं. 

एंटी टेरिरिज्म कोर्ट (ATC-3) में चारों संदिग्धों को कोट लखपत जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया. अधिकारी ने कहा कि न्यायाधीश एजाज अहमद बुट्टर ने अभियोजन पक्ष को गुरुवार को होने वाली अगली सुनवाई पर गवाहों को पेश करने का आदेश दिया है.

इससे पहले एंटी टेरिरिज्म कोर्ट ने पिछले महीने भी कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के करीबी और जमात-उद-दावा के 3 बड़े नेताओं को जेल की सजा सुनाई थी. इन पर टेरर फंडिंग के आरोप में कैद की सजा सुनाई गई. 3 में से 2 नेताओं को 16-16 साल की जेल की सजा सुनाई गई.

Advertisement

एजाज अहमद बटर की अदालत ने टेरर फंडिंग का आरोप में लाहौर के प्रोफेसर मलिक जफर इकबाल और शेखपुरा के अब्दुल सलाम को 16-16 साल की जेल की सजा सुनाई. दोनों को अलग-अलग मामलों में 16-16 साल की जेल की सजा मिली. साथ ही लाहौर के अब्दुल रहमान मक्की को भी टेरर फंडिंग का दोषी करार देते हुए डेढ़ साल की कैद की सजा सुनाई गई. 

फरवरी में, एंटी टेरिरिज्म कोर्ट द्वारा हाफिज सईद को आतंकी वित्त के आरोप में 11 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. सईद लाहौर की कोट लखपत जेल में अपनी सजा काट रहा है. उसे पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था.

काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ऑफ पंजाब पुलिस ने राज्य के कई शहरों में टेरर फंडिंग के आरोप में सईद और उसके साथियों के खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज की थीं. सईद साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. इस आतंकी हमले में 6 अमेरिकी समेत 166 लोगों की जान गई थी.

Advertisement
Advertisement