scorecardresearch
 

लड़ाकू विमान बनाने के लिए चीन और पाक बना रहे 'गोपनीय योजना'

चीन के सैन्य लड़ाकू विमान, हथियार तथा अन्य हार्डवेयर उपकरण बनाने के लिए पाकिस्तान गोपनीय योजना बना रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है. यह पहला मौका है जब बीआरआई के साथ चीन की सैन्य महत्वकांक्षाएं के जुड़ाव के कयास को आधार मिला है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान (तस्वीर- Wikipedia)
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान (तस्वीर- Wikipedia)

Advertisement

पाकिस्तान बेल्ट एवं रोड मुहिम (बीआरआई) के तहत चीन के सैन्य लड़ाकू विमान, हथियार तथा अन्य हार्डवेयर उपकरण बनाने के लिए गोपनीय योजना बना रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है. यह पहला मौका है जब बीआरआई के साथ चीन की सैन्य महत्वकांक्षाएं के जुड़ाव के कयास को आधार मिला है. हालांकि चीन ने इस खबर का खंडन किया है. न्यूयॉर्क टाइम्स में ‘चीन की बेल्ट एवं रोड योजना ने पाकिस्तान में लिया सैन्य मोड़’ शीर्षक खबर में इसका खुलासा किया है.

खबर के अनुसार, चीन जिस कार्यक्रम के शांतिपूर्ण एवं असैन्य होने का दावा करता रहा है उसमें नए लड़ाकू विमान बनाने की गोपनीय योजना भी शामिल है. खबर में कहा गया, 'पाकिस्तान में चीन को एक भरोसेमंद सहयोगी दिखता है, जिसके साथ साझा सीमा और तालमेल का लंबा इतिहास है, जो भारत के खिलाफ दक्षिण एशिया में साझा भागीदार है, हथियारों का बड़ा ग्राहक है, आर्थिक वृद्धि के लिए व्यापार की संभावनाओं से समृद्ध है और जिसके पास प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है.'

Advertisement

इसमें कहा गया, 'अब चीन को उस पाकिस्तान में सुरक्षा तथा निगरानी प्रौद्योगिकी के लिए भी जगह मिल रही है जो पारंपरिक तौर पर अमेरिका का भागीदार रहा है.'

हालांकि चीन ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क टाइम्स की इस खबर का खंडन किया. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बीजिंग में संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हमारे पास उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार संबंधित खबर सही नहीं है.

Advertisement
Advertisement