करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाकिस्तान की तीसरी बैठक 4 सितंबर, बुधवार को अटारी में होगी. पाकिस्तान सरकार के सूत्रों के मुताबिक भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के मसौदे पर औपचारिक बातचीत करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव का जवाब दिया. इस संबंध में वाघा अटारी बॉर्डर पर बुधवार सुबह को बैठक होगी.
भारत ने करतारपुर कॉरिडोर पर औपचारिक बातचीत के पाकिस्तान के बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. यह बातचीत पाकिस्तान के समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगी.
पाकिस्तान में सिखों की सुरक्षा का मसला लगातार सुर्खियों में है. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख असलम बेग ने कहा था कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल खालिस्तानी आतंकी गतिविधियों के इस्तेमाल में करेगा. उन्होंने कहा था कि भारत को सबक सिखाने के लिए 'जिहाद' ही एकमात्र तरीका है. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर भारतीय सेना जिहादियों को नहीं रोक सकती.
पूर्व सेना प्रमुख जनरल मिर्जा असलम बेग ने कहा था कि हम भारत के खिलाफ हाइब्रिड युद्ध चाहते हैं. जिहाद का प्रचार पूर्व पाक प्रमुखों और पूर्व उच्चायुक्तों द्वारा किया जा रहा है. पाक पीएम ने खुद पुलवामा जैसे हमलों की धमकी दी है. जिहादी पाकिस्तान की रणनीति का हिस्सा है.