पाकिस्तान सरकार द्वारा तालिबान से शांति वार्ता के लिए गठित समिति गुरुवार को तालिबान की समिति से मुलाकात करेगी. सरकारी समिति के संचालक इरफान सिद्दीकी ने यह जानकारी दी. इससे पहले दोनों समितियों के बीच चार फरवरी को प्रस्तावित वार्ता नहीं हो सकी थी. सिद्दीकी ने बुधवार को कहा, ‘हम तालिबान की समिति के विरोधों को सुनेंगे और उसके समाधान पर विचार करेंगे.’
पाकिस्तान सरकार व पाकिस्तान तालिबान के बीच मंगलवार को प्रस्तावित वार्ता रद्द हो गई थी. तब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर इस प्रक्रिया को सतत बनाए रखने एवं परिणाम प्राप्त करने वाला बनाने के लिए पर्याप्त प्रयास न करने का आरोप लगाया था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर इस वार्ता को लेकर गंभीर न होने का आरोप भी लगाया था.
सिद्दीकी ने कहा कि सरकार द्वारा गठित समिति भी तालिबान को अपने विरोधों से अवगत कराएगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकारी समिति के सदस्य तालिबान के प्रतिनिधियों से वे जहां और जब चाहें मिलने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान सरकार की समिति द्वारा वार्ता के लिए सुझाई गई जगह पर तालिबान के प्रतिनिधि दल द्वारा संदेह व्यक्त किए जाने पर सरकारी समिति ने इससे पहले तालिबान समिति से स्पष्टीकरण मांगा था.