अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले पाकिस्तानी रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की है. अब इसका नाम बाबा गुरु नानक रेलवे स्टेशन होगा.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुनानक देव की जन्मस्थली है और यह दुनिया भर के सिखों के लिए ऐतिहासिक और पवित्र शहर है. इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे को भारत के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर से जोड़ने के लिए करतारपुर गलियारा भी शुरू किया गया है.
पाकिस्तान के दो पवित्र तीर्थ स्थल ननकाना साहिब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर से लगभग 75 किलोमीटर दूर है, जबकि दूसरा करतारपुर है जो लाहौर से लगभग 117 किलोमीटर स्थित है. भारत के तीर्थ यात्री पहले करतारपुर साहिब फिर ननकाना साहिब जाते हैं.
Railways Minister Sheikh Rashid Ahmad has announced to change the name of Nankana Sahib Railway Station with Baba Guru Nanak Railway Station on the name of Sikh founder leader. pic.twitter.com/KEvRncT82q
— Govt of Pakistan (@pid_gov) September 1, 2019
पिछले कई महीनों से इन दोनों जगहों को लेकर भारत और पाकिस्तान की सरकारों के बीच उठापटक का दौर जारी है. पिछले साल पंजाब के गुरदासपुर जिले में करतारपुर कॉरिडोर का औपचारिक शिलान्यास उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में किया गया था.
इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से भी इस कॉरिडोर की आधारशिला रखी गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को भी निमंत्रण दिया है. इसमें कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरकत की थी.