scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने 615 आतंकवादियों पर रखा 76 करोड़ रुपये का इनाम

पाकिस्तान के खैयबर पख्तुनखवा प्रांत की सरकार ने 615 कट्टर आतंकवादियों पर 76 करोड़ रुपये का सामूहिक इनाम की घोषणा की है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के खैयबर पख्तुनखवा प्रांत की सरकार ने 615 कट्टर आतंकवादियों पर 76 करोड़ रुपये का सामूहिक इनाम घोषित किया है. इसमें तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला को गिरफ्तार कराने या उसके मारे जाने की सूचना देने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम शामिल है.

Advertisement

प्रांतीय सूचना मंत्री मुश्ताक गनी ने कहा फजलुल्ला और प्रांत में सक्रिय लश्कर-ए-इस्लाम समूह के प्रमुख बाग को गिरफ्तार कराने या उनकी मौत की सूचना देने पर एक-एक करोड़ रुपये का इनाम रखा गया है.

पाकिस्तान ने पेशावर के स्कूल में तालिबान के नरसंहार के बाद अशांत पश्चिमोत्तर कबायली इलाकों से आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार की गयी है. आतंकवादियों पर मुकदमे तेज करने के लिए विशेष सैन्य अदालतें बनाए जाने की तैयारी है. इसके लिए देश के संविधान में संशोधन के लिए नेशनल असेंबली में दो महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश किए गए हैं.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement