scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने सयुंक्त राष्ट्र में लगाई गुहार, भारत से तनाव घटाने में करें मदद

विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के स्पेशल असिस्टेंट सैयद तारिक फातेमी ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव-निर्वाचित एंटोनियो गुटेरेस, उपमहासचिव जेन इलियासन और राजनीतिक मामलों के अवर महासचिव जेफरी फेल्टमेन से मुलाकात की.

Advertisement
X
पाकिस्तान ने लगाई संयुक्त राष्ट्र में गुहार
पाकिस्तान ने लगाई संयुक्त राष्ट्र में गुहार

Advertisement

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के सामने फिर कश्मीर का राग अलापा है. पाकिस्तान के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र की ये 'नैतिक जिम्मेदारी' है कि वो कश्मीर मुद्दे के समाधान में अपनी भूमिका निभाए और तनाव घटाने में मदद करे. पाकिस्तान ने साथ ही भारत पर द्विपक्षीय बातचीत के दरवाजे बंद होने का आरोप भी लगाया.

विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के स्पेशल असिस्टेंट सैयद तारिक फातेमी ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव-निर्वाचित एंटोनियो गुटेरेस, उपमहासचिव जेन इलियासन और राजनीतिक मामलों के अवर महासचिव जेफरी फेल्टमेन से मुलाकात की.

भारत ने बढ़ाई सीजफायर की घटना

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक फातेमी ने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को बताया कि भारत ने एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं को बढ़ा दिया है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत ये इसलिए कर रहा है कि कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान हटाया जा सके.

Advertisement

फातेमी ने ये भी कहा कि भारत ने साथ ही किसी भी तरह के द्विपक्षीय संपर्क के लिए भी दरवाजे बंद कर दिए हैं, ऐसे में संयुक्त राष्ट्र की ये नौतिक जिम्मेदारी है कि वो लंबे समय से चले आ रहे विवाद को हल करने में अपनी भूमिका निभाए और तत्काल तनाव को घटाने में मदद करे.

इस मौके पर फातेमी के साथ संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी राजदूत मलीहा लोधी भी मौजूद थीं.

Advertisement
Advertisement