scorecardresearch
 

पाकिस्तान: अशांति और झड़पों के बीच बलूचिस्तान पहुंचे सेना प्रमुख असीम मुनीर

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, सेना प्रमुख ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और राज्यपाल शेख जाफर खान मंडोखैल के साथ शहीद सैनिकों के जनाजे की नमाज में हिस्सा लिया और क्वेटा के संयुक्त सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों से भी मुलाकात की.

Advertisement
X
पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर (फाइल फोटो)
पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर (फाइल फोटो)

पाकिस्तान (Pakistan) के सेनाध्यक्ष जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को अशांत प्रांत बलूचिस्तान का दौरा किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इस संघर्ष में 18 सुरक्षाकर्मी और 23 आतंकवादी मारे गए हैं. Associated Press of Pakistan की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना प्रमुख को प्रांत में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी गई, जिसमें वरिष्ठ सुरक्षा और खुफिया अधिकारी भी शामिल हुए.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, सेना प्रमुख ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और राज्यपाल शेख जाफर खान मंडोखैल के साथ शहीद सैनिकों के जनाजे की नमाज में हिस्सा लिया और क्वेटा के संयुक्त सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों से भी मुलाकात की.

बलूचिस्तान में कितने आतंकी मारे गए?

जनरल मुनीर ने कहा, "ये तथाकथित 'मित्र-शत्रु' चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन हमारे देश और इसके सशस्त्र बलों की दृढ़ता के सामने आप निश्चित रूप से हारेंगे." उन्होंने बलूचिस्तान के लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए सेना के संकल्प को दोहराया. 

सेना ने कहा कि पिछले 24 घंटों में अशांत बलूचिस्तान के इलाकों में आतंकवादियों को मार गिराया गया है. शनिवार को हरनई जिले में ऐसे ही एक ऑपरेशन में राष्ट्रीय सैनिकों ने आतंकवादियों से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया, जिसमें 11 आतंकवादी मारे गए और उनके कई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अफगान बॉर्डर, बलूचिस्तान... कश्मीर को सुलगाने में बिजी रहे पाकिस्तान के झुलस रहे अपने इलाके

इससे पहले शुक्रवार रात को कलात के मंगोचर इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की नाकेबंदी की कोशिश को नाकाम करते हुए 12 आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना ने कहा, "पिछले 24 घंटों में बलूचिस्तान में अलग-अलग ऑपरेशन में कुल 23 आतंकवादियों को ढेर किया गया है." 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement