पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ ने युद्ध की स्थिति में भारत को एक बार फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. तो वहीं, भारत के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी पाकिस्तान को चेताया है.
जनरल शरीफ ने कहा, 'हमारी सेना हर तरह के हमले के लिए तैयार है. अगर दुश्मन ने छोटा या बड़ा किसी तरह का हमला कर युद्ध छेड़ने की कोशिश की तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे और उन्हें ऐसा नुकसान होगा जिसकी भरपाई मुश्किल होगी.'
भारत ने भी दिया जवाब
पाकिस्तान की ओर से जारी बयान के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह
ने कहा कि भारत पड़ोसी मुल्क ही हर हरकत का जवाब देगा. उन्होंने कहा,
'कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. हम POK के बारे में भी सोचेंगे.
पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा.'
पहले भी धमकी दे चुका है PAK
जनरल शरीफ पाकिस्तानी सेना की ओर से रावलपिंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसके पहले पाकिस्तान के गृहमंत्री ने भी भारत पर को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह बंटवारे के समय से ही एक अनसुलझा मुद्दा है. इसे निपटाना दोनों देशों के हित में होगा. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र की नीतियों को फॉलो करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान से आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं.