scorecardresearch
 

PAK: इनकम टैक्स ऑफिस से लीक हुई थी बाजवा की संपत्ति डिटेल, पत्नी और समधी के पास इतनी जायदाद

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. पाकिस्तान के जनरलों के बीच उनकी फेयरवेल पार्टियां हो रही हैं, लेकिन इस बीच उनकी संपत्ति के खुलासे ने पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. पाकिस्तान में अब इस लीक की जांच हो रही है.

Advertisement
X
जनरल कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो)
जनरल कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. पाकिस्तान के जनरलों के बीच उनकी फेयरवेल पार्टियां हो रही हैं, लेकिन इस बीच उनकी संपत्ति के खुलासे ने पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. पाकिस्तान में अब इसकी जांच हो रही है.  

Advertisement

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की जानकारी लीक करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसाक डार ने कहा कि दो लोगों ने आर्मी चीफ बाजवा और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की सूचना मीडिया में लीक की है. इसाक डार ने कहा कि इस मामले में जांच को मुकाम तक पहुंचाया जाएगा. यानी कि इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री इसाक डार ने कहा कि आर्मी चीफ की इनकम टैक्स की जानकारी लीक करना अवैध है. इसाक डार ने कहा, "मैंने अंतरिम रिपोर्ट देखी है. मुझे आज अंतिम रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि टैक्स लीक करने वाला एक शख्स लाहौर से है जबकि दूसरा रावलपिंडी से हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि क्या उन्हें इन दस्तावेजों को देखने की अनुमति थी. 

Advertisement

टैक्स ऑफिस से लीक हुई टैक्स डिटेल

इसाक डार ने समझाया, "इस बात की संभावना है कि इसमें शामिल कुछ व्यक्तियों के पास आयकर रिकॉर्ड देखने का अधिकार हो सकता है क्योंकि रावलपिंडी में एक टैक्स सर्कल है जहां आकलन होता है. 

उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच का आदेश दिया गया था क्योंकि किसी के टैक्स डिटेल का खुलासा करना अवैध था, सिवाय जब अदालत ने इसके लिए आदेश जारी किया हो. 

बता दें खोजी वेबसाइट फैक्ट फोकस द्वारा बाजवा और उनकी पत्नी, बहू, समधी के टैक्स डिटेल ऑनलाइन जारी किए जाने के बाद डार ने सोमवार को जांच का आदेश दिया था. 

फैक्ट फोकस का दावा है कि जनरल बाजवा के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार उनके छह साल के कार्यकाल में अरबपति बन गए, इस दौरान उनकी संपत्ति 12.7 अरब रुपये हो गई. फैक्ट फोकस ने 2013 से 2021 के बीच बाजवा और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्ति का खुलासा किया है. 

6 साल में 2.2 अरब की मालकिन हो गईं पत्नी

बता दें कि बाजवा 29 नवंबर को आर्मी चीफ के पद से रिटायर होने वाले हैं.  फैक्ट फोकस के अनुसार बाजवा की पत्नी आएशा अमजद की संपत्ति 2016 में शून्य थी लेकिन 6 साल में उनकी संपत्ति (ज्ञात) बढ़कर 2.2 अरब रुपये हो गई.  

Advertisement

टैक्स रिपोर्ट में कहा गया है कि इस राशि में आवासीय भूखंड, वाणिज्यिक भूखंड और सेना द्वारा उनके पति को दिए गए घर शामिल नहीं हैं.  

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि महनूर साबिर (जनरल बाजवा की बहू) की घोषित संपत्ति का कुल मूल्य अक्टूबर 2018 के अंतिम सप्ताह में शून्य से बढ़कर 2 नवंबर, 2018 को 1,271 मिलियन रुपये हो गया, जबकि महनूर की बहन हमना की संपत्ति नसीर 2016 में शून्य से 2017 तक "अरबों" हो गए.  

इस खोजी वेबसाइट ने दावा किया कि सेना प्रमुख के बेटे के ससुर साबिर हमीद का टैक्स रिटर्न 2013 में एक मिलियन से भी कम था, लेकिन आने वाले वर्षों में वे अरबपति बन गए. 

 

Advertisement
Advertisement