scorecardresearch
 

PAK आर्मी का दावा: भारत में घुसकर खाली जगहों पर गिराए बम, जताई अपनी ताकत

India Pakistan Clash पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर गीदड़भभकी की है. पाकिस्तान का कहना है कि उसने अपनी ताकत दिखाने के लिए भारतीय जमीन में बम गिराए हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर (फाइल)
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर (फाइल)

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया है कि उनके लड़ाकू विमान ने भारत के कई इलाकों में बमबारी की है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भारत को बताना था कि हमारी सेना में दम है. पाकिस्तानी सेना दावा कर रही है कि उन्होंने भारत के दो पायलटों को अपनी हिरासत में लिया है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि हमने अपनी स्ट्राइक में कोशिश की थी किसी को नुकसान ना पहुंचे. हमने 6 टारगेट तय किए थे, जिसके बाद हमने स्ट्राइक किया. बिम्बरगरी समेत कई इलाकों में हमने टारगेट किया. हम बस ये बताना चाहते थे कि हम सबकुछ कर सकते हैं, लेकिन इलाके में शांति के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम शांति चाहते हैं युद्ध नहीं करना चाहते हैं. पाकिस्तान के एक्शन के बाद भारत के दो जहाज LoC पर कर पाकिस्तान की सीमा में आए, हमने दोनों को निशाना बनाया. एक भारत की जमीन पर और दूसरा पाकिस्तान की जमीन पर गिरा, दो पायलट को गिरफ्तार किया गया है एक घायल है और दूसरा गिरफ्त में है. उनके पास से कई कागजात मिले हैं.

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने किसी F16 को नहीं गिराया है, हमने इस ऑपरेशन में इसका इस्तेमाल नहीं किया था. आसिफ गफूर ने कहा कि वह चाहते तो भारतीय सेना के ठिकानों और प्रशासनिक दफ्तरों को निशाना बना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का विमान

आपको बता दें कि पाकिस्तान का ये दावा तब आया है जब भारत ने उसके F16 को मार गिराया था. भारतीय सीमा में घुसे विमान को हमारी वायुसेना ने उसे मार गिराया था. गौरतलब है कि भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है. भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.

भारत-पाकिस्तान के तनाव की पूरी कवरेज यहां पढ़ें..

Advertisement
Advertisement