scorecardresearch
 

ISI ने कहा, Geo TV बंद करो

पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI ने कहा है कि वहां के लोकप्रिय टीवी समाचार चैनल जियो टीवी को बंद कर दिया जाए. यह आग्रह उसने पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय से किया जिसने सरकार से दरख्वास्त की है कि वह इस चैनल को बंद करे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI ने कहा है कि वहां के लोकप्रिय टीवी समाचार चैनल जियो टीवी को बंद कर दिया जाए. यह आग्रह उसने पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय से किया जिसने सरकार से दरख्वास्त की है कि वह इस चैनल को बंद करे.

Advertisement

पाकिस्तानी वेबसाइट दन्यूज.कॉम ने इस्लामाबाद से खबर दी है कि ISI की शिकायत पर रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को वहां के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी से कहा है कि वह इस टीवी न्यूज चैनल के खिलाफ कार्रवाई करे क्योंकि उसने जासूसी एजेंसी के खिलाफ आरोप लगाए हैं.

गौरतलब है कि Geo TV के संपादक हामिद मीर पर कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिससे वे बुरी तरह जख्मी हुए और उन्हें आईसीयू में दाखिल कराना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि आईएसआई उन्हें मरवाना चाहती है क्योंकि उन्होंने उसके खिलाफ खबरें दिखाई थी.

वेबसाइट ने बताया कि रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इसके लिए अनुमति दी है. पाकिस्तान में इस तरह का एक ऑर्डिनेंस 2002 में लागू किया था जिसके तहत जासूसी एजेंसी या फौज के खिलाफ खबरें दिखाने या छापने पर पाबंदी है.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने चैनल के मैनेजमेंट के खिलाफ ऐसे आरोप लगाने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उसने कहा कि जासूसी एजेंसी की छवि खराब करने का काम किया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि न्यूज चैनल ने ISI के डायरेक्टर जनरल ज़हीरुल इस्लाम के खिलाफ आरोप लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उसने कहा है कि चैनल के मैनेजमेंट और संपादकीय टीम पर आईएसआई के खिलाफ खबरें दिखाने पर कार्रवाई की जाएगी. उनसे सख्ती से निबटा जाएगा.

Advertisement
Advertisement