आतंक को पालने के आरोप में पाकिस्तान और उसकी आर्मी दुनिया के सामने हर दिन बेनकाब हो रहे हैं. बावजूद इसके पाकिस्तान की धरती से आतंकियों का पोषण बदस्तूर जारी है. इस संबंध में आजतक को एक एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है, जिसमें पाकिस्तान आर्मी की एक बड़े प्लान का खुलासा हुआ है.
इस जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान आर्मी के 'जेहादी भर्ती और ट्रेनिंग' प्लान 2020 के तहत भर्तियों की योजना पर काम हो रहा है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान अपनी आर्मी में 'रेडिकल ग्रुप' के लोगों को भर्ती करने में जुटी है.
दरअसल, 2020 तक यानी अगले दो सालों में पाकिस्तान की सेना नई जेहादी फौज तैयार करने की रणनीति पर काम कर रही है. इन जेहादियों की ट्रेनिंग के लिए पाक सेना ने बड़ा प्लान तैयार किया है. ये फौज भारतीय सीमा में आकर ज्यादा नुकसान पहुंचा सके, इसके लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए पाकिस्तान आर्मी के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के एक विंग को बाकायदा अलग ट्रेनिंग दी जा रही है.
पहला चरण: पाक आर्मी ने इस नए जेहादी ग्रुप को तैयार करने के लिए तीन चरणों में ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है. पहले चरण की ट्रेनिंग की थीम 'बैक टू बेसिक्स' (Back to Basics) रखा गया है. इसके तहत हमले करने के लिए पुरानी गुरिल्ला तकनीक का सहारा लेने की ट्रेनिंग दी जा रही है.
दूसरा चरण: इस चरण की ट्रेनिंग को Configuration Tier नाम दिया है. पाकिस्तानी सेना इस लेवल के तहत ब्रिगेड लेवल तक परीक्षण दे रही है. साथ ही इस स्तर में अलग-अलग ऑपरेशन की भी ट्रेनिंग दी जाएगी. ये ट्रेनिंग 2018 और 2019 में ही दी जाएगी.
तीसरा चरण: इस अंतिम चरण की ट्रेनिंग 2020 तक पूरी होनी है. जिसका नामKeystone Tier नाम दिया गया है. इसके तहत पाकिस्तान आर्मी कमांड लेवल अपनी सेना को ट्रेंड करेगी.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाक आर्मी 'रेडिकल ग्रुप' की मदद से भारतीय सुरक्षाबलों पर घातक हमले की फिराक में है.