scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में होंगे शांतिपूर्ण चुनाव: पाक सेना

पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को देश के निर्वाचन आयोग को आश्वासन दिया कि वह मई में प्रस्तावित संसदीय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपना पूरा सहयोग देगी.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को देश के निर्वाचन आयोग को आश्वासन दिया कि वह मई में प्रस्तावित संसदीय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपना पूरा सहयोग देगी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना की ओर से यह आश्वासन ऐसे समय में आया है, जबकि पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में हुए जानलेवा बम विस्फोटों के कारण शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं.

कैबिनेट मंत्रियों का कहना है कि नेशनल असेम्बली 16 मार्च को भंग कर दी जाएगी और इसके बाद अंतरिम सरकार दो माह के भीतर चुनाव संपन्न कराएगी.

सेना ने बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के सचिव शुक्रवार को जनरल मुख्यालय के सैन्य अभियान निदेशालय पहुंचे और चुनाव के दौरान सुरक्षा इंतजामों को लेकर चर्चा की.

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सैन्य प्रशासन ने सभी संभावित सहयोग मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
Advertisement