scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सेना का इमरान को समर्थन देने से इनकार

पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया कि वर्तमान राजनीतिक गतिरोध में वह पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ और पाकिस्तानी अवामी तहरीक का समर्थन कर रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया कि वर्तमान राजनीतिक गतिरोध में वह पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ और पाकिस्तानी अवामी तहरीक का समर्थन कर रही है.

सेना ने बयान जारी कर कहा, 'इस बात को पूरी तरह खारिज किया जाता है कि सेना और आईएसआई पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ और पाकिस्तान अवामी तहरीक का किसी भी तरह से वर्तमान राजनीतिक गतिरोध में समर्थन कर रही है. सेना गैर राजनीतिक संस्था है और कई अवसरों पर इसने लोकतंत्र के प्रति समर्थन जताया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेना को इस तरह के विवाद में घसीटा जा रहा है.'

Advertisement

पीटीआई से निष्कासित जावेद हाशमी ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपदस्थ करने के लिए सरकार विरोधी प्रदर्शनों में सेना और आईएसआई के षड्यंत्र की तरफ इशारा किया था जिसके बाद सेना का यह बयान आया है. शनिवार को पार्टी अध्यक्ष इमरान खान के संसद की तरफ मार्च करने की आलोचना करने के लिए हाशमी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

इमरान खान को मिला मियांदाद का समर्थन
अपने क्रिकेट करियर के दौरान भले ही मियांदाद और इमरान खान अच्छे दोस्त ना रहे हों लेकिन हाल के दिनों के पाकिस्तान में चल रही सियासी हालात को देखते हुए मिंयादाद ने इमरान खान को खुला समर्थन दे दिया है.

मियांदाद ने खुले तौर पर तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान का समर्थन करते हुए कहा है कि इमरान सरकार के विरोध में जो कुछ भी कर रहे हैं वो मुल्क की भलाई के लिए है. इमरान को अपने समर्थन की घोषणा करते हुए मियांदाद ने कहा, 'इमरान की निष्णा पर कोई भी सवाल नहीं उठाया जा सकता. उनकी इमानदारी और नेक इरादे को सभी जानते हैं. उनकी छवि हमेशा साफ-सुथरी रही है इसलिए मुल्क में बदलाव के लिए मेरा समर्थन उनके साथ है.' मियांदाद ने कहा कि पूरे मुल्क को इमरान से बहुत उम्मीदें हैं और उन्हें यकीन है कि इमरान के प्रयासों से मुल्क के सिस्टम में बदलाव जरूर आएगा.

Advertisement
Advertisement