scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने 58 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया: अधिकारी

पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षा एजेंसी ने पाकिस्तानी जल क्षेत्र में आ घुसे 58 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षा एजेंसी ने पाकिस्तानी जल क्षेत्र में आ घुसे 58 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया.

पाकिस्तानी जेलों से 300 से अधिक भारतीय मछुआरों को रिहा किए जाने के एक माह से भी कम समय बाद नए मामले में भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है.

नौवहन सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) ने कहा है कि मछुआरों को गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया गया. इनकी नौ नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया.

एमएसए के कमांडर मोहम्मद फारूक ने बताया, ‘हमने गुरूवार की सुबह 58 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. वे क्षेत्रीय सीमाओं का उल्लंघन कर पाकिस्तानी जल क्षेत्र में गैर कानूनी रूप से मछली पकड़ रहे थे.’ फारूक ने बताया कि मछुआरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है जो उनके खिलाफ मामला तैयार कर रही है जिससे उन्हें जेल भेजा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement