पाकिस्तान की ओर से हाल ही में अफगानिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद से दोनों देशों में खूनी खेल चल रहा है. दोनों ओर से सेनाएं एक दूसरे की सीमा में घुसकर लोगों को मार रही हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के हालात हैं उससे एक नए युद्ध की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है. इसी बीच, सोमवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के 8 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 13 नागरिक घायल बताए जा रहे हैं.
मस्जिद पर किए गए हमले...
पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान पर हमले कर रहा है. शनिवार को भी पाकिस्तान ने पक्तिया में एक मस्जिद पर मोर्टार दागा, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई. अफगान के कई नागरिकों ने अंतरराष्ट्रीय दखल की मांग की है. उनका कहना है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: डूरंड लाइन... दुनिया का सबसे खतरनाक बॉर्डर जहां छिड़ी है अफगान-तालिबान जंग, ब्रिटिश भारत से जुड़ा है कनेक्शन
तालिबान ने दो चौकियों पर किया कब्जा
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि डूरंड लाइन पर दोनों ओर से हिंसक झड़प हो रही है. तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों पर कब्जा कर लिया है. तालिबानी सैनिकों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल कर डूरंड लाइन पर मौजूद पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 19 सैनिकों की मौत हो गई और बाकी भाग खडे़ हो गए.
तालिबानी लड़ाके गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा औऱ तरी मेंगल इलाकों में घुस गए हैं और जमकर गोलीबारी कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उसने खुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है.
डूरंड लाइन क्रास कर रहे तालिबानी लड़ाके
अफगान के तालिबानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में दाखिल हो चुके हैं और पाकिस्तान फौज की चौकियों को निशाना बना रहे हैं. चौकियों पर गोले बरसाए जा रहे हैं.
दरअसल, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 2640 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा का नाम डूरंड रेखा है. यह रेखा पश्तून जनजातीय इलाके से होकर दक्षिण में बलूचिस्तान के बीच से होकर गुजरती है. इस तरह यह पश्तूनों और बलूचों को दो देशों में बांटते हुए निकलती है. इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सीमा भी माना जाता है.