scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने JUD और लश्कर की मीडिया कवरेज पर रोक लगाई

पाकिस्तान ने आतंकवाद पर कार्रवाई के तौर पर जमात-उद-दवा (जेयूडी) जैसे आतंकवादी संगठनों के मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी है. इस तरह उसने पहली बार मान लिया कि मुंबई हमले के कथित साजिशकर्ता हाफिज सईद की अगुवाई वाला संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा है.

Advertisement
X
जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद
जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद

पाकिस्तान ने आतंकवाद पर कार्रवाई के तौर पर जमात-उद-दवा (जेयूडी) जैसे आतंकवादी संगठनों के मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी है. इस तरह उसने पहली बार मान लिया कि मुंबई हमले के कथित साजिशकर्ता हाफिज सईद की अगुवाई वाला संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा है.

Advertisement

पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध के तहत सभी सेटेलाइट टीवी चैनलों और एफएम रेडियो पर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जमात-उद-दवा, फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) के कवरेज पर पाबंदी लगाते हुए अधिसूचना जारी की.

पीईएमआरए अधिसूचना में कहा गया है, 'जमात-उद-दावा और फलह-ए-इनसानियत फाउंडेशन लश्कर ए तैयबा की अन्य शाखाए हैं.' यह पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान सरकार के किसी विभाग ने माना है कि जेयूडी और एफआईएफ लश्कर-ए-तैयबा की अन्य शाखाए हैं.

पीईएमआरए की अधिसूचना के मुताबिक 60 प्रतिबंधित संगठन और 12 अन्य निगरानी सूची में हैं.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement