scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा पर लगाया बैन, सईद की विदेश यात्रा पर रोक

भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहे पाकिस्तान ने हाफिज सईद की अगुवाई वाले जमात उद दावा और खूंखार आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क समेत दो अन्य आतंकवादी संगठनों पर बैन लगा दिया है और इसके साथ ही 2008 के मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता सईद के विदेश जाने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
हाफिद सईद
हाफिद सईद

भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहे पाकिस्तान ने हाफिज सईद की अगुवाई वाले जमात उद दावा और खूंखार आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क समेत दो अन्य आतंकवादी संगठनों पर बैन लगा दिया है और इसके साथ ही 2008 के मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता सईद के विदेश जाने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

तालिबान द्वारा पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले में 136 छात्रों समेत 150 लोगों को गोलियों से भूने जाने के बाद पाकिस्तान पर अच्छे और बुरे आतंकवादियों के बीच अंतर खत्म करने के लिए पड़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच यह कदम उठाया गया है.

विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को इस प्रतिबंध की पुष्टि की. हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ यह कार्रवाई अमेरिका के भारी दबाव के बीच की गई है, लेकिन असलम ने कहा, ‘पाकिस्तान ने यह फैसला संयुक्त राष्ट्र प्रतिबद्धताओं के तहत किया है. जॉन कैरी (अमेरिकी विदेश मंत्री) समेत किसी अन्य पक्ष के दबाव के चलते नहीं.’

उन्होंने बताया कि बैन हुए समूहों के बैंक खातों में लेन देन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है और सईद की विदेश यात्राओं पर रोक लगा दी गई है. रेडियो पाकिस्तान ने यह जानकारी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए भारत यात्रा से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने यह फैसला किया है. इससे पहले एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि जेयूडी और कई अन्य समूहों को बैन करने का फैसला सरकार ने कई दिन पहले किया था और इस फैसले को लागू करने के तौर तरीकों का फैसला करने के लिए गृह मंत्रालय को कहा गया था.

Advertisement

मंत्रालय ने सईद के दो समूहों जेयूडी और फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) समेत चरमपंथी और आतंकवादी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता के लिए उन्हें प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डालते हुए इन आदेशों का पालन किया. एफआईएफ पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा का प्रमुख चैरिटेबल संगठन है जिस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया हुआ है. सईद पर एक अरब डॉलर का ईनाम घोषित था और वह पाकिस्तान में खुलेआम घूमता था और अक्सर सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करता था जिनमें वह भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देता था.

पाकिस्तान लगातार यह कहता आया है कि सईद के खिलाफ कोई मामला नहीं है और एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में वह देश में घूमने के लिए स्वतंत्र है. भारत बार बार पाकिस्तान से सईद को 2008 के मुंबई हमलों में उसकी भूमिका को लेकर उससे पूछताछ करने के लिए उसे भारत को सौंपे जाने की मांग करता आ रहा है. मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे. अधिकारी ने बताया कि जिन अन्य प्रमुख समूहों पर बैन लगाया गया है उनमें हक्कानी नेटवर्क भी शामिल है जिसकी अफगानिस्तान में कई भीषण हमलों में भूमिका रही है. अमेरिका लंबे समय से हक्कानी और जेयूडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है.

Advertisement

प्रतिबंध के बाद इन सभी समूहों की संपत्तियों को सील कर दिया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मुंबई हमलों के बाद लश्कर ए तैयबा को जेयूडी का एक मुखौटा संगठन करार दिया था. उसके बाद से संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने जेयूडी के कई नेताओं पर प्रतिबंध लगाए हैं. जलालुद्दीन हक्कानी द्वारा स्थापित हक्कानी नेटवर्क पर साल 2008 में अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर बमबारी करने का आरोप है जिसमें 58 लोग मारे गए थे. इसके अलावा उसने काबुल में साल 2011 में अमेरिकी दूतावास हमले को अंजाम दिया और साथ ही अफगानिस्तान में उसने कई बड़े ट्रक हमलों को भी अंजाम देने की कोशिश की.

अमेरिकी और अफगानिस्तान के अधिकारियों ने बार बार यह बात कही है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई अफगानिस्तान में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए गोपनीय तरीके से हक्कानी नेटवर्क को समर्थन देती रही है. पाकिस्तान इस आरोप से इनकार करता है. अमेरिका ने सितंबर 2012 में इस समूह को आतंकवादी संगठन का दर्जा दिया था. पाकिस्तान ने 2002 में जेयूडी पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन आतंकवाद में समूह की संलिप्तता के सबूतों के अभाव में कोर्ट ने बाद में इस प्रतिबंध को हटा दिया. इस समूह को अमेरिका, यूरोपीय संघ, भारत और रूस ने आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर रखा है.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement