scorecardresearch
 

PAK: आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम को मिला नया सरगना, पिछले दिनों मारा गया था मंगल बाघ

पाकिस्तान सरकार ने आंतकी मंगल बाघ के ऊपर 2 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम रखा था, जो कई वर्षों तक खैबर जिले में रहा और वहीं अपनी निजी जेल और कोर्ट चलाता था. अफरीदी जनजाति के एक सदस्य मंगल बाघ ने कई सालों तक एक मदरसे में पढ़ाई की थी. अब लश्कर-ए-इस्लाम को नया सरगना मिल गया है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान में तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल-एपी)
अफगानिस्तान में तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल-एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाला है जला खान
  • बाघ के बेटे को नया डिप्टी कमांडर बनाया गया
  • पिछले दिनों धमाके में मारा गया था मंगल बाघ

पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने भगोड़ा प्रमुख मंगल बाघ के मारे जाने के करीब 2 दिन के बाद ही जला खान अफरीदी को अपना नया सरगना चुन लिया है. दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे एक बम धमाके में मंगल बाघ मारा गया था.

Advertisement

संगठन के सदस्यों द्वारा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बंडेर क्षेत्र में आयोजित बैठक के बाद बाघ के करीबी अफरीदी को नए सरगना के रूप में नामित किया गया था. नया सरगना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारा तहसील के अकाखेल जनजाति से ताल्लुक रखता है. शूरा (परिषद) ने बाघ के बेटे तैय्यब उर्फ ​​अजनबी को नए डिप्टी कमांडर के रूप में नामित किया. 

एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि मंगल बाघ, जो कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था और उसके ऊपर 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया था, को दक्षिणी अफगानिस्तान में मार दिया गया.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के गवर्नर जियाउलहक अमरखिल के हवाले से बताया, "नंगरहार के अछिन जिले के बंडेर डेरा क्षेत्र में गुरुवार को सड़क किनारे एक बम धमाके में बाघ को दो सहयोगियों के साथ मार दिया गया."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ट्रक क्लीनर से आतंकी बना था बाघ

मंगल बाघ एक ट्रक क्लीनर था जो बाद में आतंकी बन गया. वह प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबंधित था- यह संगठन पाकिस्तान के कबायली क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादी समूहों का एक संगठन है. उसके आतंकी ग्रुप पर नाटो के काफिले पर हमला करने का आरोप था.

उसके ग्रुप का खैबर के बारा तहसील पर जून 2008 तक खासा दबदबा रहा, लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने के बाद वह और उसके हथियारबंद लोग अफगानिस्तान भाग गए.

पाकिस्तान सरकार ने बाघ के ऊपर 2 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम रखा था, जो 2008 तक खैबर एजेंसी (अब खैबर जिला) में रहा और वहीं अपनी निजी जेल और कोर्ट चलाता था. अफरीदी जनजाति से ताल्लुक रखने वाले बाघ ने कई सालों तक मदरसे में पढ़ाई की और बाद में अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों के साथ काम करने लगा.

 

Advertisement
Advertisement