scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में दोहरे बम धमाके, 12 की मौत

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में आतंकवादियों ने महिला विश्वविद्यालय की एक बस में बम विस्फोट किया और फिर वे उस अस्पताल में घुस गये जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा था. इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में आतंकवादियों ने महिला विश्वविद्यालय की एक बस में बम विस्फोट किया और फिर वे उस अस्पताल में घुस गये जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा था. इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं.

Advertisement

यह शक्तिशाली विस्फोट शनिवार दोपहर ब्रेवरी रोड स्थित सरदार बहादुर खान महिला विश्वविद्यालय के परिसर में खड़ी एक बस में हुआ. बम बस के अंदर रखा गया था और विस्फोट के समय इसमें छात्राएं और संकाय सदस्य सवार थीं. ये सब कक्षाएं पूरी होने के बाद बस में घर जाने का इंतजार कर रही थीं.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मरने वाली सभी 11 छात्राएं विश्वविद्यालय की थीं. इस हादसे में 22 अन्य घायल हैं जिसमें ज्यादातर छात्राएं हैं. उन्हें पास के बोलन मेडिकल कांपलेक्स में भर्ती कराया गया. कई लड़कियों को गंभीर चोटें आई हैं और विस्फोट के बाद बस में आग लग गई.

बस पर हमले के करीब एक घंटे बाद इस अस्पताल के अंदर एक विस्फोट हुआ जिसके बाद कई हथियारबंद आतंकवादियों ने अस्पताल के अंदर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जियो न्यूज चैनल ने खबर दी है कि पुलिस प्रमुख तथा बलूचिस्तान के मुख्य सचिव सहित कई वरिष्ठ असैन्य तथा पुलिस अधिकारी अस्पताल में मौजूद थे और गोलीबारी में क्वेटा के उपायुक्त अब्दुल मंसूर की मौत हो गई.

Advertisement

टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया कि अस्पताल में विस्फोट के समय सुरक्षाकर्मी और पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में लोग बाहर खड़े थे. सुरक्षाबलों ने अस्पताल को चारों ओर से घेर लिया और आतंकवादियों को निशाना बनाया. कुछ आतंकवादी अस्पताल की छत पर पहुंचे गये और इमारत में घुसने का प्रयास करने वाले हर व्यक्ति पर गोलीबारी की. किसी संगठन ने फिलहाल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इस विस्फोट से कुछ घंटे पहले आतंकवादियों ने क्वेटा से 120 किलोमीटर दूर जियारत में 121 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत पर हमला करके इसे नुकसान पहुंचाया. पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना अपने जीवन के अंतिम दिनों में इसी इमारत में रहे थे. हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी थी और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement
Advertisement