scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने 'अनुचित कंटेंट' को लेकर विकिपीडिया को किया ब्लॉक, पहले दी थी चेतावनी

पीटीए ने एक बयान में कहा कि विकिपीडिया से अनुचित कंटेंट हटाने के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन विकीपीडिया ने न तो ईशनिंदा कंटेंट को हटाया और न ही अधिकारियों से इसपर बात की.

Advertisement
X
विकिपीडिया
विकिपीडिया

पाकिस्तान ने अनुचित कंटेंट  (ईशनिंदा) न हटाने पर विकिपीडिया सेवाओं को अपने यहां ब्लॉक कर दिया है. एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है कि  यह कार्रवाई पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण या पीटीए द्वारा अनुपालन न करने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी के कुछ दिनों बाद आई है.

Advertisement

पीटीए ने कहा कि विकिपीडिया से अनुचित कंटेंट हटाने के लिए संपर्क किया गया था. पीटीए ने एक बयान में कहा, विकीपीडिया ने न तो ईशनिंदा कंटेंट को हटाया और न ही अधिकारियों से इसपर बात की. ब्लूमबर्ग ने बताया कि 1 फरवरी को अनुचित कंटेंट के साथ  48 घंटे की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विकिपीडिया को क्या हटाने के लिए कहा जा रहा है. पीटीए ने एक बयान में कहा, 

पीटीए ने एक ट्वीट में कहा था, "पीटीए के निर्देशों का पालन करने में मंच की ओर से जानबूझकर विफलता को देखते हुए, विकिपीडिया की सेवाओं को 48 घंटों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है." साथ ही अथोरिटी ने कहा कि कथित गैरकानूनी कंटेंट को हटाने के अधीन विकिपीडिया की सेवाओं की बहाली पर पुनर्विचार किया जाएगा.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि विकिपीडिया पर 'विकिपीडिया की सेंसरशिप' पर एक लेख है. इसमें उल्लेख किया गया है कि विकिपीडिया पर इसी तरह का प्रतिबंध चीन, ईरान, म्यांमार, रूस, सऊदी अरब, सीरिया, ट्यूनीशिया, तुर्की, उज्बेकिस्तान और वेनेजुएला सहित देशों में लगा हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement