scorecardresearch
 

पाकिस्तान: पेशावर ब्लास्ट पर भड़कीं मरियम नमाज, पूर्व ISI चीफ को बताया जिम्मेदार

मरियम नवाज ने देश में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों और हाल ही में पेशावर में हुए हमले पर इमरान खान को घेरते हुए कहा कि पीएमएल-एन ने देश से आतंकवाद को सफाया कर दिया था, लेकिन इमरान के सत्ता में आने पर आतंक ने फिर सिर उठा लिया.

Advertisement
X
पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज (फाइल फोटो)
पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए आतंकी हमले में 97 पुलिसकर्मियों समेत 101 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में कुछ बड़ी गिरफ्तारियां की गई हैं. इन सबके बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और PML-N नेता मरियम नवाज ने इमरान खान पर भड़ास निकाली है. 

Advertisement

मरियम ने देश में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों और हाल ही में पेशावर में हुए हमले पर इमरान खान को घेरते हुए कहा कि पीएमएल-एन ने देश से आतंकवाद को सफाया कर दिया था, लेकिन इमरान के सत्ता में आने पर आतंक ने फिर सिर उठा लिया.  

उन्होंने पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के पूर्व प्रमुख फैज हामिद का हवाला देते हुए कहा कि इमरान खान जिसे अपनी आंख, कान और नाक कहता था. वह खैबर पख्तूनख्वा में तैनात था और उसने आतंकियों के लिए पाकिस्तान के दरवाजे खोल दिए थे. अगर इमरान खान का आंख, कान और नाक बनकर घूम रहा यह शख्स पाकिस्तान का आंख, कान और नाक बनता तो मुल्क को यह दिन नहीं देखना पड़ता. 

आदिल रजा ने पाक सेना को ठहराया जिम्मेदार

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व मेजर और इमरान खान के समर्थक आदिल रजा ने बड़ा दावा किया है. आदिल रजा ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी ने ही पेशावर की मस्जिद में धमाका कराया. 

Advertisement

आदिल रजा ने वीडियो जारी कर कहा कि ये हमला कराकर पाक आर्मी चुनाव में देरी कराना चाहती है. आदिल कहा, ''सेना में मेरे सूत्रों यानी फौजी अफसरों का कहना है कि ये तरीका जो हमें बताया जाता है, वही पेशावर में इस्तेमाल किया गया है. अपने ही एजेंसी ने किस तरह से धमाका कराया है और फायदा उठाया है. फायदा ये है कि चुनाव में देरी करानी है. इससे पहले ये लोग सत्ता में बैठे थे, पहले भी ऐसा कराते रहे हैं. सेना में सूत्रों ने बताया कि स्टाफ कॉलेज में इस तरह के ऑपरेशन को पढ़ाया जाता है, लेकिन इनका इस्तेमाल दुश्मन मुल्क पर किया जाता है. ये पढ़ाया जाता है कि कैसे दुश्मन मुल्क में ऐसे ऑपरेशन्स करके सियासी फायदा उठाना है.''  

 

Advertisement
Advertisement