scorecardresearch
 

पाकिस्तान में विस्फोटों में मरने वालों की तादाद 126 पहुंची

पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खबर पख्तूनख्वाह प्रांतों में हुए सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों में मरने वालों की संख्या अब 126 पहुंच गई है. अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को हवाई मार्ग से इलाज के लिए कराची भेजने की व्यवस्था की है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खबर पख्तूनख्वाह प्रांतों में हुए सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों में मरने वालों की संख्या अब 126 पहुंच गई है. अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को हवाई मार्ग से इलाज के लिए कराची भेजने की व्यवस्था की है.

Advertisement

बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के शिया बहुल स्नूकर क्लब को निशाना साधकर किये गये विस्फोटों में कुल 92 लोग मारे गये. अधिकारियों ने कहा कि दर्जनों लोग मौके पर ही मारे गये जबकि कम से कम आठ घायलों ने रात में दम तोड़ दिया.

क्वेटा में एक व्यस्त गोलचक्कर पर सुरक्षाकर्मी वाहनों को लक्ष्य बनाकर किये गये एक अन्य विस्फोट में 12 लोग मारे गये. खबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान के गढ़ रहे स्वात में एक धार्मिक स्थल पर किये गये विस्फोट में 22 लोग मारे गये.

अधिकारियों ने कहा कि इन सभी हमलों में करीब 300 लोग घायल हुए. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से क्वेटा से कराची भेजने की विशेष व्यवस्था की गई है.

स्वात और क्वेटा के अधिकारियों ने कई घायलों की स्थिति को खतरे में बताया. खूंखार आतंकवादी संगठन लश्कर ए झांगवी ने क्वेटा के शिया बहुल क्षेत्र आलमदार मार्ग पर स्थित स्नूकर क्लब पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.

Advertisement

स्थानीय संवाददाताओं को किये गये फोन कॉल में संगठन के प्रवक्ता बाकर सिददीकी ने कहा कि पहला हमला एक आत्मघाती हमलावर ने किया जबकि दूसरा हमला कार में बम रखकर किया गया.

एक अन्य अलगाववादी संगठन ‘द यूनाइटेड बलूच आर्मी’ ने क्वेटा में बच्चा खान चौक में सुरक्षाबलों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. स्वात में तख्त बंद रोड पर तबलीगी जमात के केन्द्र में हुए हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है.

क्वेटा के स्नूकर क्लब में हुए हमले में मरने वालों में समा टीवी चैनल के संवाददाता सैफुर रहमान और कैमरामैन इमरान शेख, एनएनआई समाचार एजेंसी के संवाददाता मुहम्मद इकबाल, एक डीसीपी सहित नौ पुलिसकर्मी और तीन बचावकर्मी शामिल हैं. ज्यादातर हताहत हजारा शिया समुदाय के सदस्य हैं. हजारा नेताओं का कहना है कि समुदाय के 50 से अधिक सदस्यों की धमाकों में मौत हुई थी. यह पिछले एक दशक में आतंकवादी संगठनों के हमलों में एक दिन में हजारा समुदाय के मरने वाले सदस्यों की सबसे ज्यादा संख्या है.

Advertisement
Advertisement