scorecardresearch
 

नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, फिर कुपवाड़ा में सीमा पार से फायरिंग

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. नॉर्थ कश्मीर के जिला कुफवाड़ा के केरन सेक्टर से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर फायरिंग शुरू कर दी है जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. नॉर्थ कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के केरन सेक्टर से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर फायरिंग शुरू कर दी है जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है.

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत के डीजीएमओ ने गुरुवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात की. भारत के डीजीएमओ ने उन्हें बताया कि एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

डीजीएमओ लेवल की इस बातचीत में भारत की तरफ से कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से मासूम लोगों को निशाना बनाया गया है. डीजीएमओ ने पाकिस्तानी समकक्ष को बताया कि एलओसी के पास कई इलाकों में स्कूलों को भी निशाना बनाया गया है.

भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तानी समकक्ष से तीखे अंदाज में अपनी सेना को नियंत्रित करने की बात कही. साथ ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने का आह्वान किया.

Advertisement

बता दें कि मंगलवार और बुधवार को पुंछ और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. सीमापार से न सिर्फ गोलीबारी की गई, बल्कि स्कूलों पर मोर्टार पर भी दागे गए. जिसके चलते इलाके के 25 से ज्यादा स्कूलों को बंद करा दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement