scorecardresearch
 

PAK ने फिर दिखाया नापाक चेहरा, कार्यक्रम से ठीक पहले रद्द किया भारतीय उच्चायुक्त का भाषण

पाकिस्तान के चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भारतीय दूत का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. बताया जाता है कि सोमवार को बम्बावले ने कश्मीर को लेकर जो कुछ कहा वो पाकिस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स को रास नहीं आया.

Advertisement
X
गौतम बम्बावले
गौतम बम्बावले

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के सार्क सम्मेलन में शि‍रकत के लिए पाकिस्तान जाने की खबरों के बीच पड़ोसी मुल्क ने एक बार फिर अपना नापाक चेहरा दिखाया है. मंगलवार को पाकिस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तय वक्त से ठीक आधे घंटे पहले भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावले का भाषण रद्द कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भारतीय दूत का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. बताया जाता है कि सोमवार को बम्बावले ने कश्मीर को लेकर जो कुछ कहा वो पाकिस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स को रास नहीं आया. भारतीय उच्चायुक्त ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मसला कहा था और पाकिस्तान को अपनी समस्या पर ध्यान देने की नसीहत दी थी.

बम्बावले ने दिए पीएम के पाक दौरे के संकेत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्क सम्मेलन में शिरकत की संभावना या इस ओर संकेत पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावले ने ही दिए. भारतीय हाई कमिश्नर ने कराची में एक कार्यक्रम में कहा कि आज की तारीख में पीएम मोदी सार्क सम्मेलन में पाकिस्तान को लेकर आशावान हैं.

Advertisement

मोदी ने चीन से साधा PAK पर निशाना
भारतीय उच्चायुक्त का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब दोनों देशों के बीच तनातनी चरम पर है. एक दिन पहले ही चीन से पीएम ने बगैर नाम लिए पाकिस्तान पर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा था कि दक्षिण एशिया में एक मात्र देश हमारे क्षेत्र में आतंकी एजेंटों को फैला रहा है. ऐसे बयानों को देखते हुए अटकलें तेज थीं कि पीएम मोदी सार्क सम्मेलन से दूर रह सकते हैं. हालांकि आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ऐसे फैसले तयशुदा प्रक्रिया के तहत और सही वक्त पर लिए जाते हैं. सार्क सम्मेलन में पीएम के जाने पर अभी कोई आध‍िकारिक फैसला नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement