scorecardresearch
 

चीन पहुंचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री, कुरैशी ने वांग यी के सामने उठाया कश्मीर का मसला

पाकिस्तान और चीन लगातार भारत के खिलाफ साजिश करने में जुटे रहते हैं. अब पाकिस्तानी विदेश मंत्री इन दिनों चीन के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने चीन के मंत्री वांग यी से मुलाकात की. इस दौरान कश्मीर मसले को उठाया गया.

Advertisement
X
चीन पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री
चीन पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन पहुंचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री
  • कश्मीर मसले पर दोनों देशों में बात
  • भारत पहले ही नकार चुका है तीसरा पक्ष

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन दौरे पर हैं. यहां उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मसले पर बात हुई. हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान ने यहां कश्मीर का राग अलापा. इसके अलावा चीन के महत्वपूर्ण OROP की चर्चा की.

पाकिस्तान और चीन के बीच होने वाली ये इस तरह की ये दूसरी बैठक है. बैठक के बाद दोनों देशों की ओर से एक साझा बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि दोनों ही देश स्थानीय क्षेत्र में शांति की कामना रखते हैं और हर मसले को बातचीत से सुलझाने के लिए तैयार हैं.

शुक्रवार को चीन पहुंचे पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने वांग यी के सामने जम्मू-कश्मीर का मसला उठाया और भारत पर कई तरह के आरोप लगाए. चीन की ओर से भी अपील की गई है कि भारत और पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत इस मसले को सुलझाना चाहिए. बता दें कि भारत की ओर से पहले ही इस मामले में किसी तीसरे पक्ष के दखल से इनकार कर दिया गया है. 

इससे पहले जब भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया था, तब भी पाकिस्तान और चीन की ओर से आपत्ति जताई गई थी. हालांकि, भारत अपने फैसले पर अडिग रहा है. हाल ही में चीन ने लद्दाख में घुसपैठ की, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास आई.

पाकिस्तान और चीन ने अपने बयान में कहा कि दोनों देश कोरोना वायरस को मात देने के बाद जल्द ही विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच संबंध खराब हुए हैं, ऐसे में पाकिस्तान की ओर से चीन के साथ अपनी दोस्ती को और भी पक्का करने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement