scorecardresearch
 

ईरान से छिड़ी जंग के बीच पाकिस्तान ने घबराहट में उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पाकिस्तान से संबद्ध एयरलाइन कंपनियों को ईरान के बजाय ओमान के एयरस्पेस इस्तेमाल करने की सलाह दी है. ईरान की ओर से की पाकिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक और उसके दो दिन बाद ही पाकिस्तान की ओर से ईरान में की गई एयरस्ट्राइक के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है.

Advertisement
X
फाइल फोटो- रॉयटर्स
फाइल फोटो- रॉयटर्स

ईरान से जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने एहतियातन एक बड़ा कदम उठाया है. पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने पाकिस्तानी एयरलाइंस को ईरान के एयरस्पेस नहीं इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक सीएए ने कहा है कि अतीत में ईरान के एयरस्पेस में देखी गई सुरक्षा चूक और खराब नियंत्रण की स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रीय और घरेलू एयरलाइंस को ईरान के एयरस्पेस के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी जाती है. 

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ARY ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पाकिस्तान से संबद्ध एयरलाइन कंपनियों को ईरान के बजाय ओमान के एयरस्पेस इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इसके अलावा पश्चिम की ओर से आने वाली जहाजों पर भी कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल कॉमर्शियल फ्लाइट के लिए ईरान के एयरस्पेस को नहीं बंद किया गया है. और ना ही पाकिस्तान आने वाली उड़ानों पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध लगाया गया है.

दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल

Advertisement

ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश उल-अदल के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मौजूद जैश उल-अदल के आतंकवादी समूह के ठिकानों को निशाना बनाया था.

आतंकी संगठन जैश उल-अदल को 'आर्मी ऑफ जस्टिस' के नाम से भी जाना जाता है. साल 2012 में स्थापित यह संगठन एक सुन्नी आतंकवादी समूह है, जो बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से ऑपरेट होता है. अमेरिका और ईरान दोनों ही इस संगठन को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है. इस संगठन में 500 से 600 आतंकी हैं. 

दो दिन बाद ही यानी गुरुवार को पाकिस्तान ने ईरान पर पलटवार करते हुए ईरान के प्रांत में ऑपरेशन 'मार्ग बार सरमाचर' के तहत एयरस्ट्राइक कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की इस जवाबी कार्रवाई में 9 गैर-ईरानी नागरिकों की जान चली गई है.

पाकिस्तान ने अपनी एयरस्ट्राइक को सही ठहराया

ईरान में की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान, ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है. आज की कार्रवाई का एकमात्र मकसद पाकिस्तान का राष्ट्रीय हित था, जो पाकिस्तान के लिए सर्वोपरि है. इससे समझौता नहीं किया जा सकता है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में पाकिस्तान सदस्य देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता सहित संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों का पालन करता है. इन सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप पाकिस्तान अपने वैध अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए किसी भी परिस्थिति में अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर आंच नहीं आने देगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement