scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सेना ने किया भारतीय ड्रोन को गिराने का दावा

 पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक मानवरहित भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज रिलेशंस के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट किया कि एक भारतीय मानवारहित ड्रोन को पाकिस्तानी समयानुसार शनिवार शाम 4.45 बजे रखचकरी सेक्टर में आगाही पोस्ट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने मार गिराया.

Advertisement
X
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज रिलेशंस के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज रिलेशंस के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा

Advertisement

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक मानवरहित भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज रिलेशंस के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट किया कि एक भारतीय मानवारहित ड्रोन को पाकिस्तानी समयानुसार शनिवार शाम 4.45 बजे रखचकरी सेक्टर में आगाही पोस्ट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने मार गिराया.

पाक का दावा- उसके हवाई क्षेत्र में घुसा था भारतीय ड्रोन
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को बाजवा ने कहा कि भारतीय ड्रोन ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और 60 मीटर अंदर चला आया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उसे निशाना बनाया. बाजवा ने कहा कि यह अगाही चौकी के पास गिरा और पाकिस्तानी सैनिकों ने उसे कब्जे में ले लिया.

पिछले साल जुलाई में पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय टोही ड्रोन को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के भिंबर में नियंत्रण रेखा पर मार गिराया गया था. यह ड्रोन भी पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुस गया था. पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा था कि उसकी नौसेना ने एक भारतीय पनडुब्बी को खदेड़ दिया, जो उसके समुद्री क्षेत्र के करीब पहुंच गई थी. हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया था.

Advertisement

इसके पहले बुधवार को पाकिस्तान ने कहा था कि उसकी सेना ने 11 भारतीय सैनिकों को मार डाला है. उसने कहा था कि यह कार्रवाई इस सप्ताह मारे गए उसके सात सैनिकों के बदले के रूप में की गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement