पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने गुरदासपुर के आतंकी हमले की निंदा की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके हमले पर दुख जताया है.
Pakistan condemns terrorist incident in Gurdaspur: Ministry of Foreign Affairs, Pakistan
— ANI (@ANI_news) July 27, 2015
पाकिस्तान ने कहा, 'हम गुरदासपुर में हुई आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इसमें कई कीमती जानें चली गई हैं. कई लोगों के घायल होने की खबर है. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.'
Pakistan reiterates its condemnation of terrorism in all its forms and manifestations: Ministry of Foreign Affairs, Pakistan
— ANI (@ANI_news) July 27, 2015
बयान में पाकिस्तान ने कहा, 'हम सरकार और भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'
We extend heartfelt sympathies&condolences to Govt & ppl of India & wish the wounded speedy & full recovery:Ministry of Foreign Affairs, Pak
— ANI (@ANI_news) July 27, 2015
हालांकि पंजाब पुलिस के डीजीपी सुमेद सिंह सैनी ने बताया कि सभी आतंकी पाकिस्तानी थे, उनका खालिस्तान से कोई संबंध नहीं था. आतंकियों ने चीन में बने हथियारों से अटैक किया था और वो जीपीएस सिस्टम से भी लैस थे. सैनी ने इस बात की पुष्टि की कि इस हमले में एसपी समेत चार जवान शहीद हो गए.