scorecardresearch
 

PAK आतंकियों ने किया हमला, शरीफ सरकार ने बहाए घड़ियाली आंसू

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने गुरदासपुर के आतंकी हमले की निंदा की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके हमले पर दुख जताया है.

Advertisement
X
Nawaz Sharif
Nawaz Sharif

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने गुरदासपुर के आतंकी हमले की निंदा की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके हमले पर दुख जताया है.

Advertisement
पाकिस्तान ने कहा, 'हम गुरदासपुर में हुई आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इसमें कई कीमती जानें चली गई हैं. कई लोगों के घायल होने की खबर है. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.' बयान में पाकिस्तान ने कहा, 'हम सरकार और भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.' हालांकि पंजाब पुलिस के डीजीपी सुमेद सिंह सैनी ने बताया कि सभी आतंकी पाकिस्तानी थे, उनका खालिस्तान से कोई संबंध नहीं था. आतंकियों ने चीन में बने हथियारों से अटैक किया था और वो जीपीएस सिस्टम से भी लैस थे. सैनी ने इस बात की पुष्टि की कि इस हमले में एसपी समेत चार जवान शहीद हो गए.

Advertisement
Advertisement